हर जगह भारत की धमक...दुनिया की 8 टॉप कंपनियों में भारतीय CEOs

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा कि भारत का नौजवान अब इंक्रीमेंटल प्रगति में विश्वास नहीं रखता है। आज दुनिया की टॉप कंपनियों में भारतीय CEO हैं। भारत के युवाओं का दबदबा बढ़ रहा है।.

बिजनेस डेस्क : 15 अगस्त, 2024 को देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने कहा- 'मेरे देश का नौजवान अब इंक्रीमेंटल प्रगति में विश्वास नहीं रखता है। ये गोल्डन युग है, इसे जाने नहीं देना चाहिए। इसे पकड़कर चलेंगे तो विकसित भारत का लक्ष्य पूरा कर लेंगे। हम हर सेक्टर में नयापन चाहते हैं। हर सेक्टर को टेक्नोलॉजी से जोड़ने की जरूरत है। हमारे CEOs दुनियाभर में धमक जमाए हुए हैं।' ऐसे में आइए जानते हैं दुनिया की टॉप कंपनियों में भारतीय सीईओ के बारें में...

1. सत्य नडेला (Satya Nadella)

Latest Videos

सत्य नडेला फरवरी 2014 में स्टीव बाल्मर की जगह माइक्रोसॉफ्ट के CEO बने। उन्होंने 1992 में माइक्रोसॉफ्ट जॉइन किया था। नडेला ने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग, विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी यूनिवर्सिटी से MS और शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस यूनिवर्सिटी से MBA किया है।

2. सुंदर पिचाई (Sundar Pichai)

गूगल के CEO सुंदर पिचाई का जन्म मदुरै में हुआ है। 2014 में वह गूगल के सीईओ थे और 2019 में Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक के सीईओ बने। गूगल में 20 साल के करियर में पिचाई ने एंड्रॉइड, क्रोम और मैप्स जैसी सर्विसेज को लीड किया है। उन्होंने IIT खड़गपुर से बीटेक, स्टैनफोर्ड से एमएस और व्हार्टन से एमबीए की डिग्री हासिल किया है।

3. शांतनु नारायण (Shantanu Narayen)

शांतनु नारायण 1998 से एडोब से जुड़े हैं। 2007 में इस कंपनी के CEO बने। इससे पहले ऐपल और सिलिकॉन ग्राफिक्स में भी काम किया। नारायण ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से बीएस, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले से एमबीए और बॉलिंग ग्रीन स्टेट यूनिवर्सिटी से एमएस की पढ़ाई की है।

4. वसंत नरसिम्हन (Vasant Narsimhan)

वसंत नरसिम्हन 2018 से नोवार्टिस के सीईओ, नरसिम्हन 2005 से कंपनी के साथ काम कर रहे हैं। कंपनी के कई बड़े प्रोजेक्ट को लीड कर चुके हैं।

5. लक्ष्मण नरसिम्हन (Laxman Narasimhan)

लक्ष्मण नरसिम्हन ने साल 2022 से स्टारबक्स के सीईओ की जिम्मेदारी संभाली। उनके पास करीब 30 सालों का अनुभव है। उन्होंने कई कंपनियों में बड़े पोजिशन पर काम किया है।

6. लीना नायर (Leena Nair)

लीना नायर के पास FMCG सेक्टर का अच्छा खासा अनुभव है। साल 2022 से चैनल की सीईओ हैं। यूनिलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर थीं।

7. नील मोहन (Neal Mohan)

नील मोहन साल 2023 में सुसान वोज्स्की की जगह यूट्यूब (Youtube) के सीईओ बने। उनके पास इस सेक्टर में काफी ज्यादा एक्सपीरिएंस है।

8. संजय मेहरोत्रा (Sanjay Mehrotra)

संजय मेहरोत्रा ​​माइक्रोन टेक्नोलॉजी के CEO हैं। सैनडिस्क के को-फाउंडरऔर इंटीग्रेटेड डिवाइस टेक्नोलॉजी, SEEQ टेक्नोलॉजी और इंटेल में भी काम किया है। उन​​के पास 70 से ज्यादा पेटेंट हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से बैचलर्स और मास्टर डिग्री ली है।

9. राजीव सूरी (Rajeev Suri)

राजीव सूरी साल 2021 से इनमारसैट के सीईओ हैं। सिर्फ ग्रेजुएशन तक पढ़ाई करने वाले सूरी का बिजनेस सेक्टर में अच्छा-खासा नाम है।

10. विक्रम पंडित (Vikram Pandit)

द ऑरोजेन ग्रुप के सीईओ, विक्रम पंडित एक बैंकिंग और फाइनेंस एक्सपर्ट हैं। इन्होंने मॉर्गन स्टेनली और सिटीग्रुप जैसी कंपनियों के साथ काफी समय तक काम किया है।

इसे भी पढ़ें

Independence Day:लाल किला से बोले PM- यह हमारा स्वर्णिम युग, बर्बाद नहीं कर सकते

 

Independence Day:लाल किला से बोले PM- यह हमारा स्वर्णिम युग, बर्बाद नहीं कर सकते

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM