Independence Day: इन 9 शेयरों ने दिया 30000% रिटर्न, 12 महीने में किया मालामाल

पिछले स्वतंत्रता दिवस से लेकर अब तक कुछ चुनिंदा शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इस दौरान श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क, वॉयसराय होटल्स और शेखावटी इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

Independence Day Special Stocks: 15 अगस्त को पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाएगा। इस दौरान उन निवेशकों की भी बल्ले-बल्ले हो गई, जिन्होंने ठीक एक साल पहले इंडिपेंडेंस डे पर कुछ चुनिंदा शेयरों में निवेश किया था। पिछले इंडिपेंडेंस डे से लेकर अब तक यानी एक साल के दौरान ये स्टॉक रॉकेट की स्पीड से भागे हैं। जानते हैं मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले कुछ ऐसे ही शेयरों के बारे में।

1- श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क

Latest Videos

ACE Equity के डेटा के मुताबिक, Sri Adhikari Brothers Television Network के शेयर ने एक साल में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। 14 अगस्त 2023 को कंपनी का शेयर 1.45 रुपये पर था, जो एक साल में बढ़कर अब 456.35 रुपये पर पहुंच गया है। यानी इस स्टॉक ने निवेशकों को 30759 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर ने 14 अगस्त 2024 को अपना 52 वीक हाई बनाया है। फिलहाल इसका मार्केट कैप 17 करोड़ रुपए है। 

2- वॉयसराय होटल्स

Viceroy Hotels के शेयर ने भी पिछले एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। एक साल पहले कंपनी का शेयर 2.40 रुपये पर था, जो अब बढ़कर 118.24 पर पहुंच गया है। यानी इस स्टॉक ने एक साल में 4817 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 140.45 रुपए है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 739 करोड़ रुपए है। 

3- शेखावटी इंडस्ट्रीज

Shekhawati Industries का शेयर 14 अगस्त, 2023 को 0.45 पैसे पर था। वहीं, 14 अगस्त 2024 को इसकी कीमत 7.92 रुपए है। यानी एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 1627 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। स्टॉक 14 अगस्त, 2024 को अपने 52 वीक हाई लेवल पर पहुंच गया। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 273 करोड़ रुपए है। 

इन Stocks ने भी भरी निवेशकों की तिजोरी

इसके अलावा RBM Infracon, Sky Gold, V2 Retail, Sahana System, Electrotherm, Kore Digital जैसे शेयरों ने भी पिछले स्वतंत्रता दिवस से लेकर अब तक इन्वेस्टर्स को 600 से लेकर 1000 प्रतिशत तक का बंपर रिटर्न दिया है।

ये भी देखें : 

ओला इलेक्ट्रिक को पहली तिमाही में 347 करोड़ का घाटा, शेयर में मामूली बढ़त

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़