Ola Electric Quarter Results: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने हाल ही में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी को 347 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। बता दें कि साल भर पहले की समान तिमाही में कंपनी को 267 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा था।
कंपनी के रेवेन्यू में 32 प्रतिशत का इजाफा
अप्रैल-जून तिमाही में ऑपरेशन से ओला इलेक्ट्रिक का कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू 1644 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 32.26% का इजाफा हुआ है। सालभर पहले की समान तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक को कुल रेवेन्यू 1243 करोड़ रुपए रहा था। बता दें कि कंपनी का शेयर हाल ही में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ है।
Ola Electric का नुकसान बढ़ने की क्या है वजह?
Ola Electric का नुकसान बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह फाइनेंस कॉस्ट में बढ़ोतरी को माना जा रहा है। पिछले साल ये 36 करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 67 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। इसके अलावा कंपनी के कुल खर्च में भी इजाफा हुआ है। पिछले साल के 1461 रुपए की तुलना में अब ये बढ़कर 1849 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
जल्द अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है कंपनी
Ola Electric 15 अगस्त को संकल्प 2024 इवेंट के दौरान अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। कंपनी के CMD भाविश अग्रवाल के मुताबिक, उनका पूरा फोकस प्रॉफिटेबल ग्रोथ और सस्टेनेबल बिजनेस पर रहेगा।
Ola Electric के शेयर में मामूली तेजी
14 अगस्त यानी बुधवार को Ola Electric के शेयर में मामूली तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान कंपनी का स्टॉक 113.40 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में कुछ मुनाफावसूली के चलते यह 2.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 110.90 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 129.40 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप फिलहाल 48,916 करोड़ रुपए है।
ये भी देखें :
Paytm को शेयर बना रॉकेट, इन 10 Stock ने भी किया मालामाल