UPA vs NDA: GDP से स्टार्टअप तक...Then & Now में देखें भारत का आर्थिक विकास

Published : Jan 23, 2025, 06:08 PM ISTUpdated : Jan 23, 2025, 06:52 PM IST
india-economic-growth-UPA-vs-NDA

सार

यूपीए के बाद एनडीए सरकार के १० सालों में भारत ने आर्थिक और ढांचागत विकास में लंबी छलांग लगाई है। जीडीपी, एफडीआई, स्टार्टअप्स से लेकर बिजली, मेट्रो और हाईवे तक, जानिए क्या-क्या बदलाव आए।

Union Budget 2025: केंद्र की सत्ता में यूपीए के बाद एनडीए को आए एक दशक हो चुके हैं। भारत लगातार तरक्की की रोड पर फर्राटा भर रहा है। भारत की इकोनॉमी में तेजी से वृद्धि तो हुई ही है, देश का डिजिटल और फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर भी अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है। आईए जानते हैं यूपीए के बाद एनडीए सरकार के अस्तित्व में आने के एक दशक बाद तब और आज में क्या-क्या बदला?

आर्थिक विकास के क्षेत्र में फर्राटा भरता भारत

जीडीपी: भारत की नाममात्र जीडीपी रैंकिंग यूपीए के तहत 10वें स्थान से एनडीए के तहत 5वें स्थान पर पहुंच गई है। आईएमएफ डेटा के अनुसार, भारत दो साल से लगातार पांचवीं अर्थव्यवस्था बना हुआ है।

एफडीआई inflow: आरबीआई की मानें तो क्यूमुलेटिव एफडीआई इनफ्लो 2004-14 (यूपीए) के दौरान $305 बिलियन से बढ़कर 2014-24 (एनडीए) के दौरान $667 बिलियन हो गया है।

मुद्रास्फीति: औसत मुद्रास्फीति 2004-14 (यूपीए) के दौरान 8.19% से घटकर 2014-24 (एनडीए) के दौरान 5.56% हो गई है। सीपीआई इन्फलेशन 2013 में 10.08 प्रतिशत थी जोकि अब 4.9 प्रतिशत है।

पूंजीगत व्यय: सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में पूंजीगत व्यय वित्त वर्ष 14 (यूपीए) में 1.7% से बढ़कर वित्त वर्ष 24 (एनडीए) में 3.2% हो गया है।

इनडायरेक्ट टैक्स रेट: अप्रत्यक्ष कर दर 15% (जीएसटी से पहले) से घटकर 12.2% (मार्च 2023 में जीएसटी) हो गई है।

स्टार्टअप्स: देश में 2014 में 350 स्टार्टअप्स थे लेकिन यह अब बढ़कर 140000 हो चुका है। यह डेटा जून 2024 तक का है।

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स: भारत 2015 में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 81वें नंबर पर था। जबकि 2024 में यह 39वें पोजिशन पर पहुंच गया है।

पेटेंट: साल 2014-15 में देश में 5978 पेटेंट थे जोकि 2023-24 तक 103057 हो चुके हैं।

इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट

बिजली क्षमता: कुल स्थापित बिजली क्षमता मार्च 2014 (यूपीए) में 249 गीगावाट से बढ़कर नवंबर 2024 (एनडीए) में 456 गीगावाट हो गई है।

रिन्यूवेबल एनर्जी: स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 2015 (यूपीए) में 76.38 गीगावाट से बढ़कर नवंबर 2024 (एनडीए) में 2015 गीगावाट हो गई है।

मेट्रो रेल: मेट्रो रेल वाले शहरों की संख्या 2014 (यूपीए) में 5 से बढ़कर 2024 (एनडीए) में 25 हो गई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग: निर्मित राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 2004-14 (UPA) के दौरान 25.7 हजार किमी से बढ़कर 2014-24 (NDA) के दौरान 54.9 हजार किमी हो गई है। पूर्व में 11.6 किलोमीटर प्रतिदिन एनएच का निर्माण होता था अब 34 किलोमीटर एनएच एक दिन में बन रहा है।

एयरपोर्ट: देश में 2014 तक 74 एयरपोर्ट थे जोकि अब बढ़कर 2024 तक 157 की संख्या तक पहुंच चुके हैं।

इलेक्ट्रिफाइड रेल नेटवर्क: रेल नेटवर्क का इलेक्ट्रिफिकेशन 2014 (UPA) से पहले 21,801 किमी था जोकि बढ़कर 2014-24 (NDA) के दौरान 44,199 किमी हो गया है।

यह भी पढ़ें:

राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने दिया अपने सबसे खास एलन मस्क को झटका, बिफरे Tesla CEO

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर