फिर बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 2.35 बिलियन डॉलर की तेजी के साथ पहुंचा इतने बिलियन डॉलर

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर बढ़ गया है। रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 16 जून 2023 को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.35 बिलियन डॉलर की तेजी दर्ज की गई।

India Forex Reserve: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) एक बार फिर बढ़ गया है। रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 16 जून 2023 को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.35 बिलियन डॉलर की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 596.09 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। बता दें कि इससे पहले 9 जून को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 593.74 बिलियन डॉलर था।

विदेशी करेंसी एसेट्स में तेजी, गोल्ड रिजर्व में गिरावट

Latest Videos

रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) द्वारा जारी विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी करेंसी एसेट्स में 2.57 बिलियन डॉलर की तेजी आई है और ये 527.65 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। हालांकि, 16 जून को खत्म हुए हफ्ते में स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) में गिरावट आई है। गोल्ड रिजर्व 324 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 45.04 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। इसके अलावा IMF के पास मौजूद रिजर्व में 34 मिलियन डॉलर की तेजी आई है और ये बढ़कर 5.14 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।

क्यों बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार?

2022 में डॉलर के मुकाबले रुपया काफी कमजोर हुआ था, जिसके चलते रुपए को थामने के लिए रिजर्व बैंक को डॉलर बेचने पड़े थे। इसकी वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई थी। हालांकि, 2023 में निचले स्तर से विदेशी निवेशकों के भारी निवेश की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी आई है।

अक्टूबर, 2021 में रिकॉर्ड हाई पर था Forex Reserve

अक्टूबर, 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर था। हालांकि, बाद में यह 600 अरब डॉलर के नीचे आ गया। बता दें कि भारत दुनिया के टॉप-5 देशों में शामिल है, जिनका विदेशी मुद्रा भंडार सबसे ज्यादा है।

विदेशी मुद्रा भंडार क्या है?

विदेशी मुद्रा भंडार एक तरह का आपातकालीन फंड होता है, जो उस देश के केंद्रीय बैंक के पास जमा रहता है। इसमें नगदी के अलावा, बॉन्ड, सोना और दूसरी चीजें भी शामिल होती हैं। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा पैसा भी विदेशी मुद्रा भंडार का ही हिस्सा होता है। विदेशी मुद्रा भंडार हमेशा अमेरिकन डॉलर में रखा जाता है, क्योंकि ये दुनिया की सबसे ज्यादा चलने वाली मुद्रा है।

दुनिया के टॉप-5 देशों का विदेशी मुद्रा भंडार

1- चीन - 3400 अरब डॉलर

2- जापान - 1,254 अरब डॉलर

3- स्विट्जरलैंड - 912 अरब डॉलर

4- भारत - 596 अरब डॉलर

5- रूस - 587 अरब डॉलर

ये भी देखें : 

पाकिस्तान से इतने गुना ज्यादा है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पहुंचा 9 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल