Indian Economy: भारत की GDP 4 ट्रिलियन डॉलर के पार, पीएम मोदी को बधाइयों का तांता

भारतीय अर्थव्यवस्था ने 19 नवंबर को एक ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया। रविवार को भारत की जीडीपी 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गई। भारत की इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खूब बधाइयां मिल रही हैं। 

indian economy cross 4 million dollor mark: भारतीय इकोनॉमी के लिए 19 नवंबर का दिन यादगार रहेगा। भारत की GDP (सकल घरेलू उत्पाद) ने रविवार को पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया। पहली बार 4 लाख करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार करने के बाद कई नेताओं ने पीएम मोदी को इसके लिए बधाई दी।

भारत की अर्थव्यवस्था के पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार करने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी ने भारत के 4 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने पर बधाई दी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया। बता दें कि सरकार की ओर से ऑफिशियली ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Latest Videos

अडानी से फडणवीस तक ने दी बधाई
गौतम अडानी के अलावा जिन लोगों ने भारत की अर्थव्यवस्था के 4 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को लेकर पोस्ट शेयर की, उनमें देवेन्द्र फडणवीस, अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत और क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा शामिल हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अपनी पोस्ट में लिखा- गतिशील और दूरदर्शी नेतृत्व कुछ ऐसा होता है। बेहतरीन तरीके से प्रगति कर रहा हमारा नया भारत ऐसा दिखता है। सभी भारतीयों को बधाई, क्योंकि हमारा देश 4 ट्रिलियन जीडीपी के आंकड़े को पार कर गया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपका बहुत सम्मान।

भारत के लिए ग्लोबल प्रेजेंस में महत्वपूर्ण पल
वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पोस्ट करते हुए लिखा- भारत ने जीडीपी के मामले में 4 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जो हमारे ग्लोबल प्रेजेंस में एक महत्वपूर्ण क्षण है। पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को छुआ है।

कितनी है टॉप-5 देशों की GDP?

बता दें कि वर्तमान में टॉप-5 देशों की जीडीपी में सबसे टॉप पर अमेरिका है। अमेरिका की जीडीपी 26.70 ट्रिलियन डॉलर है। दूसरे नंबर पर चीन है, जिसकी जीडीपी 19.24 ट्रिलियन डॉलर है। तीसरे नंबर पर जापान है, जिसकी जीडीपी 4.39 ट्रिलियन डॉलर है। चौथा नंबर जर्मनी का है, जिसकी जीडीपी 4.28 ट्रिलियन डॉलर है। वहीं पांचवे नंबर पर भारत है, जिसकी जीडीपी 4 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई है।

GDP क्या है?

GDP किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की सेहत मापने का सबसे सटीक पैमाना है। GDP यानी सकल घरेलू उत्पाद किसी भी देश में उस खास समयावधि में उत्पादित सभी गुड्स और सर्विस की वैल्यू है। इसमें उन विदेशी कंपनियों के प्रोडक्शन को भी शामिल किया जाता है, जो उस देश में रहते हुए उत्पादन करती हैं।

ये भी देखें : 

रोहित-विराट से शमी तक, जानें कितनी है टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की सैलरी?

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम