OpenAI के CEO सैम अल्टमैन को हटाए जाने से सिलिकॉन वैली में मची खलबली, जानें AI लैंडस्केप पर क्या होगा असर

OpenAI ने CEO सैम ऑल्टमैन को हटा दिया है। इससे सिलिकॉन वैली खलबली मची है। OpenAI में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर उद्योग जगत से प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। वहीं, कहा जा रहा है कि इसका असर AI लैंडस्केप और जेनरेटिव टेक्नोलॉजी पर भी होगा।

 

नई दिल्ली। ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI द्वारा सीईओ सैम ऑल्टमैन को हटा दिया गया। ChatGPT को माइक्रोसॉफ्ट से फंडिंग मिली है। ChatGPT ने ऑल्टमैन को हटाते हुए कहा है कि कंपनी ने उनकी नेतृत्व क्षमताओं में विश्वास नहीं रह गया था। ऑल्टमैन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में क्रांति लाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। ऐसे में उन्हें हटाए जाने की खबर से सिलिकॉन वैली में खलबली मच गई।

ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट में इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें हटाया गया है। ऑल्टमैन ने लिखा, "यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से और उम्मीद है कि दुनिया के लिए थोड़ा बदलाव था। मुझे सबसे ज्यादा ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना पसंद आया। आगे क्या है इसके बारे में बाद में और कुछ कहना होगा।"

Latest Videos

 

 

OpenAI के बोर्ड ने समीक्षा के बाद ऑल्टमैन को उनके पद से हटाया। बोर्ड में OpenAI के चीफ साइंटिस्ट इल्या सुतस्केवर, Quora के CEO एडम डी'एंजेलो, टेक्नोलॉजी इंटरप्रेन्योर ताशा मैककौली और जॉर्जटाउन सेंटर फॉर सिक्योरिटी एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के हेलेन टोनर शामिल हैं। OpenAI ने बताया कि बोर्ड ने समीक्षा में पाया कि ऑल्टमैन बोर्ड के साथ बातचीत में स्पष्ट नहीं थे, जिसके कारण उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। बोर्ड को अब OpenAI का नेतृत्व जारी रखने की उनकी क्षमता पर भरोसा नहीं है। कंपनी ने कहा है कि OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगी। 

 

 

ऑल्टमैन को निकाले जाने पर उद्योग जगत के नेताओं की प्रतिक्रिया और आगे क्या

ऑल्टमैन को OpenAI से निकाले पर पूरे उद्योग में सदमे की लहर फैल गई है। इसके बाद ओपनएआई के प्रेसिडेंट और को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया है। 

 

 

गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट ने सैम अल्टमैन को हीरो बनाता है। उन्होंने कहा कि ऑल्टमैन ने OpenAI को 0 से 90 अरब डॉलर के मूल्यांकन वाली कंपनी बनाने में महत्वपूर्ण रोल निभाया। श्मिट ने X पर पोस्ट किया, "मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि वह आगे क्या करता है। मुझे और अरबों लोगों को उनके भविष्य के काम से लाभ होगा। ऑल्टमैन आपने हम सभी के लिए जो कुछ किया है, उसके लिए धन्यवाद।"

 

 

Airbnb के को-फाउंडर और CEO ब्रायन चेस्की ने ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन दोनों को अपना सपोर्ट दिया और कहा कि 'जो कुछ हुआ उससे वह दुखी हैं।' चेस्की ने X पर अपने पोस्ट में लिखा, "वे और बाकी ओपनएआई टीम बेहतर के हकदार हैं।"

 

 

TED के प्रमुख क्रिस एंडरसन ने अल्टमैन को बाहर करने और स्टीव जॉब्स को हटाने के एप्पल के फैसले के बीच समानता बताई है। उन्होंने लिखा, “मैं इससे स्तब्ध हूं...असली कहानी किसके पास है? कृपया, हमें जानने की जरूरत है।”

Box के सीईओ आरोन लेवी ने कहा कि यह कोई सामान्य स्टार्टअप लीडरशिप शेकअप नहीं है। ऑल्टमैन को हटाने से AI इंडस्ट्री की संरचना बदल जाएगी। उन्होंने एक्स पर लिखा, "सैम और ग्रेग के बिना OpenAI की कल्पना करना लगभग असंभव है। उन्होंने एआई को मुख्यधारा में लाया। आगे क्या होगा इसकी कल्पना नहीं कर सकते।"

 

 

ऑल्टमैन को OpenAI से हटाए जाने पर विश्लेषकों की राय बंटी हुई है। कुछ विश्लेषकों के अनुसार ऑल्टमैन के जाने से कंपनी के कामकाज में बाधा पड़ सकती है, लेकिन जेनेरिक एआई की लोकप्रियता कम होने या ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट द्वारा दिए जाने वाले लाभ से समझौता होने की संभावना नहीं है।

 

 

यह भी पढ़ें- ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने सीईओ सैम ऑल्टमैन को हटाया, मीरा मुराती को मिली जिम्मेदारी

विश्लेषक गिल लुरिया ने कहा है कि OpenAI द्वारा किया गया इनोवेशन एक या दो लोगों के प्रभाव से पार है। ऑल्टमैन के जाने से OpenAI को AI के क्षेत्र में अपनी नेतृत्व की स्थिति को त्यागना नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- CEO सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने छोड़ी OpenAI

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh