सार
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद कंपनी के को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने इस्तीफा दे दिया है। वह OpenAI के प्रेसिडेंट भी थे।
नई दिल्ली। ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI के को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने कंपनी छोड़ दी है। CEO सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। ग्रेग ब्रॉकमैन OpenAI के को-फाउंडर होने के साथ प्रेसिडेंट भी थे।
ब्रॉकमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर OpenAI छोड़ने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "आठ साल पहले मेरे अपार्टमेंट में शुरुआत करने के बाद से हम सभी ने मिलकर जो कुछ बनाया है उस पर बहुत गर्व है। हम एक साथ कठिन और महान समय से गुजरे हैं। इन सबके बाद भी इतना कुछ हासिल करना असंभव था, लेकिन आज की खबर के आधार पर मैंने छोड़ दिया।"
ब्रॉकमैन ने आगे कहा, "वास्तव में आप सभी को केवल सर्वश्रेष्ठ की शुभकामनाएं। मैं एक सुरक्षित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाने के मिशन में विश्वास रखता हूं जो पूरी मानवता को लाभ पहुंचाती है।"
OpenAI ने की अल्टमैन को हटाने की घोषणा
इससे पहले OpenAI ने घोषणा की थी कि अल्टमैन को कंपनी के सीईओ पद से बर्खास्त कर दिया गया है। कंपनी ने नेतृत्व करने की उनकी क्षमता में विश्वास खो दिया है। चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगी। नए सीईओ की खोज की जाएगी। OpenAI से हटाए जाने पर ऑल्टमैन ने X पर कहा, "OpenAI में बिताए समय से मुझे प्यार है। मुझे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना सबसे ज्यादा पसंद आया। आगे क्या है इसके बारे में बाद में और कुछ कहना होगा।"
यह भी पढ़ें- ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने सीईओ सैम ऑल्टमैन को हटाया, मीरा मुराती को मिली जिम्मेदारी
गौरतलब है कि अल्टमैन और ब्रॉकमैन का इस्तीफा भारत में बढ़ते डीपफेक मामलों की पृष्ठभूमि में आया है। रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ और काजोल सहित कई एक्ट्रेस डीपफेक के खतरे का शिकार हुईं हैं।
यह भी पढ़ें- कौन हैं ChatGPT की नई CEO मीरा मुराती, कॉलेज में ही बना दिया था हाइब्रिड रेसकार