सार
ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने सैम ऑल्टमैन को सीईओ के पद से हटा दिया है। कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगी।
नई दिल्ली। ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने सैम ऑल्टमैन को कंपनी के सीईओ के पद से हटा दिया है। कंपनी की ओर से शुक्रवार को इसकी घोषणा की गई। कंपनी ने कहा, "बोर्ड ने उनकी नेतृत्व करने की क्षमता पर भरोसा खो दिया है।"
कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, "ऑल्टमैन को बोर्ड द्वारा समीक्षा और विचार-विमर्श के बाद निकाले जाने का फैसला किया गया। समीक्षा में यह निष्कर्ष निकाला कि वह बोर्ड के साथ बातचीत में लगातार स्पष्ट नहीं थे। इसके चलते इसकी जिम्मेदारियों का पालन करने की क्षमता में बाधा उत्पन्न हुई। बोर्ड को अब ओपनएआई का नेतृत्व जारी रखने की उनकी क्षमता पर भरोसा नहीं है।"
मीरा मुराती बनीं अंतरिम सीईओ
कंपनी ने आगे कहा कि OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगी। कंपनी द्वारा एक स्थायी सीईओ की औपचारिक खोज की जाएगी।
ऑल्टमैन ने कहा- OpenAI में बिताए समय है प्यार
इस खबर की पुष्टि करते हुए ऑल्टमैन ने X पर कहा, "OpenAI में बिताए अपने समय से मुझे प्यार है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से परिवर्तनकारी था। मुझे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना सबसे ज्यादा पसंद आया। आगे क्या है इसके बारे में बाद में और कुछ कहना होगा।"
38 साल के ऑल्टमैन ने पहले वाई कॉम्बिनेटर का नेतृत्व किया था। वह उद्यमी और निवेशक हैं। उन्होंने OpenAI के पब्लिक फेस के रूप में काम किया। बता दें कि ओपनएआई को माइक्रोसॉफ्ट से फंडिंग मिली है। इसने पिछले नवंबर में अपने चैटजीपीटी चैटबॉट की रिलीज के साथ जेनेरिक एआई ट्रेंड की शुरुआत की थी। यह दुनिया में सबसे तेजी से विस्तार पाने वाले सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन्स में से एक बन गया है।