आईआईएम अहमदाबाद से एमबीएम अंशुमान ठाकुर को मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनांसियल सर्विसेज का नया डायरेक्टर बनाया गया है। अंशुमान ठाकुर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पार्टनर भी हैं।
Jio Financial Services. मुकेश अंबानी की 1.41 लाख करोड़ की कप्तानी जियो फइनांसियल सर्विसेज को नया डायरेक्टर मिल गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बीते 15 नवंबर को जियो फाइनांसियल सर्विसेज के डायरेक्टर्स के तौर पर ईशा अंबानी, अंशुमान ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया के अप्वाइंटमेंट को मंजूरी दे दी है। अंशुमान ठाकुर आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए कर चुके हैं और वे अब ईशा अंबानी के पार्टनर बन गए हैं।
आरबीआई ने दी है अनुमति
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कंपनी को लिखे पत्र में कहा है कि यह स्वीकृति लेटर जारी होने से लेकर 6 महीने तक के लिए है। यदि कंपनी इन 6 महीनों के दौरान प्रस्ताव को प्रभावी नहीं बनाती है को सही कारणों के साथ फिर आवेदन करना होगा। पत्र में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, अंशुमान ठाकुर और हितेश सेठिया का नाम दर्ज किया गया है। अंशुमान ठाकुर की बात करें तो रिलांयस ग्रुप से करीब 9 साल से जुड़े हैं और कई कामों में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं।
कौन हैं डायरेक्टर बने अंशुमान ठाकुर
अंशुमान ठाकुर ने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं और उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किय है। इससे पहले वे विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर काम कर चुके हैं। ठाकुर को बैंकिंग, कारपोरेट्स, इंवेस्टमेंट बैंकिंग में महारत हासिल है। वे पिछले 24 वर्षों से इस फील्ड में काम कर रहे हैं। वे जियो प्लेटफार्म लिमिटेड में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट के पद पर कार्यरत रहे। वे स्ट्रैटजी और प्लानिंग जैसे दायित्वों को निभाते रहे हैं। अंशुमान ठाकुर 2014 से ही रिलायंस ग्रुप से जुड़े हुए हैं। इससे पहले उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग, आर्थर एंडरसन और मॉर्गन स्टेनली में काम किया था। अंशुमन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और हार्वर्ड के पूर्व छात्र हितेश सेठिया के साथ काम करेंगे।
यह भी पढ़ें