जानें क्यों 6 गुना तक बढ़ा अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट का किराया, 1 दिन के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए

Published : Nov 17, 2023, 10:11 PM IST
Ahmedabad Air fare

सार

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से होना है। फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसके चलते अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स का किराया 6 गुना तक महंगा हो गया है।

Flight fare to Ahmedabad : भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से होना है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को चौके-छक्के मारते हुए हर कोई देखना चाहता है। यही वजह है कि अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट अचानक कई गुना महंगी हो चुकी हैं।

6 हजार की जगह लग रहे 33000 रुपए 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु-अहमदाबाद रूट पर सामान्य दिनों में जहां किराया 6,000 रुपये तक होता है, वहीं भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच होने की वजह से एयर इंडिया के हवाई टिकट में 6 गुना तक बढ़ोतरी देखी जा रही है और ये किराया 33000 रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह दूसरे शहरों से अहमदाबाद को जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट भी कई गुना तक महंगे हो चुके हैं।

एक तरफ का औसत किराया 30 हजार 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो की रात 9 बजे की फ्लाइट का टिकट 32,999 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं बेंगलुरु-अहमदाबाद की एक तरफ की टिकट का एवरेज फेयर 30,000 रुपए के आसपास है। इंडिगो की गुरुवार तड़के और शाम 7 बजे की फ्लाइट का किराया 26,999 रुपये था, जबकि आकासा एयर की शनिवार की फ्लाइट का किराया 28,778 रुपये तक पहुंच गया है।

मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट का किराया भी बढ़ा
भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच वाले दिन यानी 19 नवंबर को बेंगलुरु से अहमदाबाद का किराया 30,999 रुपये दिखा रहा है। वहीं, मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स का भी औसत किराया करीब 16000 रुपये तक पहुंच गया है।

दिल्ली-अहमदाबाद फ्लाइट के किराए में 5 गुना तेजी
दिल्ली से अहमदाबाद जाने के लिए रेगुलर दिनों में हवाई किराया करीब 4,000 रुपये है। लेकिन फाइनल मैच की वजह से 18 नवंबर की शाम को इंडिगो की फ्लाइट में अहमदाबाद जानें का किराया 20,000 रुपये दिखा रहा है। इसी तरह विस्तारा की रात 9.55 बजे की फ्लाइट का किराया 18,563 रुपये पहुंच गया है।

ये भी देखें : 

5 साल में 3000 नई ट्रेनें चलाएगा रेलवे, हर साल बनेंगे इतने कोच 

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी