PwC-USAIC Report: क्लीनिकल ट्रायल के लिए फेवरेट डेस्टीनेशन बना इंडिया, जानें क्या है इसका भविष्य?

Published : May 03, 2023, 02:15 PM IST
AIIMS will have trial of corona vaccine today, clinical trial has been selected for 13 hospitals in the country

सार

पीडब्ल्यूसी इंडिया और यूएसएआईसी (यूएस-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स) ने संयुक्त रिपोर्ट जारी की है। यह रिपोर्ट भारत में क्लिनिकल परीक्षण के अवसर पर आधारित है। रिपोर्ट बताती है कि भारत क्लीनिकल ट्रायल का फेवरेट डेस्टीनेशन बनकर उभरा है।

PwC-USAIC Report. यूएसएआईसी बायोफार्मा एंड हेल्थकेयर समिट में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत क्लीनिकल ट्रायल के लिए सबसे पसंदीदा देश बनकर उभरा है। समिट के दौरान ग्लोबल हेल्थ इंडस्ट्रीज लीडर सुजय शेट्टी ने कहा कि 2014 से पहले भारत में क्लीनिकल ट्रायल बहुत कम होते थे। 2014 के बाद से देश में क्लीनिकल ट्रायल की गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं। देश की बड़ी आबादी और तेजी से बढ़ते हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रचर ने क्लीनिकल ट्रायल के लिए बड़े अवसर प्रदान किए हैं। यही वजह है बड़ी फार्मा कंपनियां भारत में अवसर तलाश रही हैं।

बायोफार्मा और प्राइवेट हेल्थ सर्विस सिस्टम

भारत में बायोफार्मा के विकास में प्राइवेट हेल्थ सर्विस सिस्टम का योगदान है। देश में स्वास्थ्य की देखभाल के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है जिसका फायदा बायोफार्मा इंडस्टी को मिल रहा है। इसमें प्राइवेट सेक्टर के रोल पर बात करते हुए यूएसएआईसी प्रेसीडेंट करुण ऋषि ने कहा कि भारत में क्लीनिकल ट्रायल के लिए प्राइवेट बायोफार्मा कंपनियों की रूचि बढ़ी है। साथ तरह-तरह की बीमारियों वाले रोगियों की संख्या, स्किल्ड वर्कफोर्स ने बायोफार्मा कंपनियों को क्लीनिकल ट्रायल के लिए अवसर प्रदान किया है। यह ग्लोबल हेल्थ सर्विस को आगे ले जाने वाला है और जरूरतमंद पेशेंट्स को भी इसका लाभ मिलेगा।

इन प्वाइंट्स पर की गई चर्चा

  • प्राइवेट प्लेयर्स और मरीजों तक तेज पहुंच की वजह से बड़ी बायोफार्मा कंपनियों को क्लीनिकल ट्रायल के लिए सही अवसर उपलब्ध हुआ है।
  • कैंसर जैसी बीमारी से टियर-1 शहरों में तेजी से बढ़ी है। ऐसे में बायोफार्मा कंपनियां इन राज्यों को टार्गेट बनाकर क्लीनिकल ट्रायल करती हैं।
  • 2015 से 2020 के बीच क्लीनिकल ट्रायल की संख्य दोगुनी बढ़ी है। इनमें से ज्यादातर ट्रायल इंटरनल एंड ओंकोलॉजी स्पेशियलिटी से जुड़े हैं।
  • भारत में मेडिकल फील्ड की 20 बड़ी फार्मा कंपनियां लगातार वृद्धि कर रही हैं। इसकी वजह दर्द, मिर्गी, गर्भाशय कैंसे जैसी बीमारियों का बढ़ना है।
  • भारत में कुल 3 प्रतिशत क्लीनिकल ट्रायल होते हैं लेकिन श्वसन संक्रमण, हार्ट की बीमारी, डायबिटीज, गर्भाशय कैंसर जैसे रोग दुनिया के 15 फीसदी भारत में हैं।
  • बायोफार्मा कंपनियों को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई में क्लीनिकल ट्रायल का दायरा बढ़ाकर दूसरे शहरों तक पहुंचना चाहिए।

यह भी पढ़ें

Adani ग्रुप की इन 2 कंपनियों का मुनाफा बढ़ा, चौथी तिमाही के नतीजे आने के बाद शेयरों में दिखी जबर्दस्त तेजी

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें