6 साल का एक्सपीरिएंस-50 लाख की सैलरी फिर भी इंजीनियर हुआ कंफ्यूज, जानें क्यों?

Published : Jul 22, 2025, 01:18 PM IST
Job offfer

सार

हाई पेड जॉब के लिए लोग विदेश जाना पसंद करते हैं लेकिन इस वक्त पोस्ट वायरल हो रही है, जहां दुबई में 50LPA की जॉब को लेकर शख्स कन्फ्यूज हो गया और यूजर्स से सलाह मांगता नजर आया। पढ़ें पूरी खबर।

भारत के ज्यादातर युवा बेहतर वर्कलाइफ बेलेंस के लिए विदेश जाना पसंद करते हैं, यहां तक लाखों लोग देश से बाहर रहकर नौकरी भी कर रहे हैं। कुछ लोगों कe मानना होता हैं, देश से बाहर जाकर उन्हें अच्छा पेआउट मिलता है तो कई वर्क लाइफ बैलेंस पर फोकस करते हैं लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स दुबई और इंडिया में भी मिली जॉब को लेकर कन्फ्यूज हो गया।

पोस्ट के अनुसार, शक्स बैकएंड डेवेलपर है, जिसने अपनी परेशानी बताई और पूछा उसके अनुभव के आधार पर उसे कौन सी जॉब चूज करनी चाहिए। फिलहाल के लिए भारत में उसका पैकेज 23LPA है। डेवेलेपर को दो जॉब ऑफर हुईं हैं, एक भारत में तो दूसरी दुबई में, विदेश वाली जॉब में 50 लाख सलाना का भुगतान किया जाएगा, जबकि देश में 33LPA सलाना सैलरी मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Eternal Share: ऑल टाइम हाई पर पहुंचा जोमैटो स्टॉक, जानें ब्रोकरेज की सलाह

इस वजह से कन्फ्यूज हुआ शख्स

डेवलेपर का कहना है, दुबई में उसे 50 लाख की जॉब ऑफर हो रही है, इसमें हेल्थ इंश्योरेंस, आने-जाने का खर्चा का मिल रहा है लेकिन होम स्टे और परिवार के लिए इंश्योरेंस नहीं है, इससे इतर 33 लाख वाली जॉब में हाइब्रिड मॉडल के साथ फैमिल-पेरेंट्स के इंश्योरेंस और बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस मिल रहा है। शख्स का कहना है, क्या उसे 6 साल के एक्सपीरियंस के बाद दुबई वाली जॉब लेनी चाहिए ?

ये भी पढ़ें- Eternal Share: ऑल टाइम हाई पर पहुंचा जोमैटो स्टॉक, जानें ब्रोकरेज की सलाह

यूजर्स ने दिये रिएक्शन

पोस्ट पर अभी तक कई लाइक्स आ चुके हैं, कुछ यूजर्स ने दुबई में 50 लाख की जॉब को बेसलेस बताया। कहा- दुबई की लाइफस्टाइल के हिसाब ये पैसे कम है, वहां का कल्चर और फ्यूचर प्लान सोचकर ही हां करना चाहिए, जबकि अन्य दुबई जॉब को प्राथमिकता देते दिखें, एक ने कहा-यदि आप सिंगल हैं तो दुबई में सेटल हो सकते हैं, भारत में आधा पैसा तो टैक्स में कट जाता है। इससे इतर बहुत से यूजर्स फैमिली की सहूलियत के हिसाब से पैकेज चुनने की सलाह देते नजर आएं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार