
Eternal Share Price Target : जोमैटो (Eternal Ltd) ने पहली तिमाही में ही जोरदार प्रदर्शन किया है। जिसका असर मंगलवार, 22 जुलाई को शेयर पर देखने को मिला। शुरुआती बाजार में स्टॉक 14.7% उछलकर 311 तक पहुंच गया, जो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई है। हालांकि, सुबह 11 बजे तक इसमें करेक्शन भी आया और 8.37% की तेजी के साथ 294.45 रुपए पर था। तिमाही नतीजों में कंपनी के मार्केट कैप में 41,979 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और अब कंपनी 2.89 लाख करोड़ के वैल्युएशन क्लब में शामिल हो गई है। ऐसे में सवाल है कि क्या ये शेयर अभी भी Buy करने लायक है या अभी समय प्रॉफिट बुक करने का है? आइए जानते हैं ब्रोकरेज रिपोर्ट्स, ताजा आंकड़ों और बिजनेस ट्रेंड्स...
रेवेन्यू- 7,167 करोड़ रुपए
कंसोलिडेटेड प्रॉफिट- 25 Cr करोड़, जो Q4 में 39 करोड़ था
ऑपरेटिंग प्रॉफिट- 115 करोड़
मार्जिन एक्सपेंशन- 1.2% से 1.6% हो गया है।
इसे भी पढ़ें- ₹7 वाला शेयर 800 के पार! इस मल्टीबैगर शेयर ने कैसे बदली किस्मत
जोमैटो के लिए ब्लिंकिट (Blinkit) गेमचेंजर बन गया है। इसने फूड डिलीवरी को पीछे छोड़ दिया है। जोमैटो के लिए ब्लिंकिट अब ग्रोथ इंजन बन चुका है। ब्लिंकिट की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू 127% YoY ग्रोथ रही। पहली बार कंपनी की नेट ऑर्डर वैल्यू ने फूड डिलिवरी को पछाड़ा है। इन्वेंट्री लेड मॉडल की ओर शिफ्ट होने से अगली तिमाहियों में 1% तक मार्जिन बढ़ने की भी उम्मीद है। ब्लिंकिट के डार्क स्टोर्स अब मेच्योर हो रहे हैं, जिससे कॉस्ट एफिशिएंसी आने वाले समय में और बेहतर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- ₹40 से ₹200 के पार! इस मल्टीबैगर शेयर ने 5 साल में लगाया पैसों का अंबार
लगभग सभी बड़े ब्रोकरेज हाउस Eternal (Zomato) पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बाय रेटिंग देते हुए शेयर का टारगेट 250 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया है। Morgan Stanley ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 320 रुपए से 330 रुपए कर दिया है। सिटी ने भी बाय रेटिंग दी है और टारगेट 320 रुपए दिया है। इसके अलावा जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 310 रुपए दिया है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के मकसद से है। इसमें दी गई किसी भी जानकारी को निवेश सलाह न मानें। निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।