Eternal Share: ऑल टाइम हाई पर पहुंचा जोमैटो स्टॉक, जानें ब्रोकरेज की सलाह

Published : Jul 22, 2025, 11:24 AM IST
Zomato Share

सार

Zomato Share : जोमैटो (Eternal Ltd) के Q1 रिजल्ट्स ने निवेशकों को मिक्स्ड लेकिन पॉजिटिव संकेत दिए हैं। ब्लिंकिट की तेज ग्रोथ ने कंपनी का फोकस बदल दिया है और ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार दिखा है। ज्यादा ब्रोकरेज ने इस पर बाय या ओवरवेट की रेटिंग दी है।

Eternal Share Price Target : जोमैटो (Eternal Ltd) ने पहली तिमाही में ही जोरदार प्रदर्शन किया है। जिसका असर मंगलवार, 22 जुलाई को शेयर पर देखने को मिला। शुरुआती बाजार में स्टॉक 14.7% उछलकर 311 तक पहुंच गया, जो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई है। हालांकि, सुबह 11 बजे तक इसमें करेक्शन भी आया और 8.37% की तेजी के साथ 294.45 रुपए पर था। तिमाही नतीजों में कंपनी के मार्केट कैप में 41,979 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और अब कंपनी 2.89 लाख करोड़ के वैल्युएशन क्लब में शामिल हो गई है। ऐसे में सवाल है कि क्या ये शेयर अभी भी Buy करने लायक है या अभी समय प्रॉफिट बुक करने का है? आइए जानते हैं ब्रोकरेज रिपोर्ट्स, ताजा आंकड़ों और बिजनेस ट्रेंड्स...

Eternal Ltd Q1 रिजल्ट्स

रेवेन्यू- 7,167 करोड़ रुपए

कंसोलिडेटेड प्रॉफिट- 25 Cr करोड़, जो Q4 में 39 करोड़ था

ऑपरेटिंग प्रॉफिट- 115 करोड़

मार्जिन एक्सपेंशन- 1.2% से 1.6% हो गया है।

इसे भी पढ़ें- ₹7 वाला शेयर 800 के पार! इस मल्टीबैगर शेयर ने कैसे बदली किस्मत

Zomato के दमदार प्रदर्शन का कारण

जोमैटो के लिए ब्लिंकिट (Blinkit) गेमचेंजर बन गया है। इसने फूड डिलीवरी को पीछे छोड़ दिया है। जोमैटो के लिए ब्लिंकिट अब ग्रोथ इंजन बन चुका है। ब्लिंकिट की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू 127% YoY ग्रोथ रही। पहली बार कंपनी की नेट ऑर्डर वैल्यू ने फूड डिलिवरी को पछाड़ा है। इन्वेंट्री लेड मॉडल की ओर शिफ्ट होने से अगली तिमाहियों में 1% तक मार्जिन बढ़ने की भी उम्मीद है। ब्लिंकिट के डार्क स्टोर्स अब मेच्योर हो रहे हैं, जिससे कॉस्ट एफिशिएंसी आने वाले समय में और बेहतर हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- ₹40 से ₹200 के पार! इस मल्टीबैगर शेयर ने 5 साल में लगाया पैसों का अंबार

  • फूड डिलीवरी डिविजन में रिकवरी की शुरुआत
  • डिमांड में धीरे-धीरे सुधार के संकेत
  • मैनेजमेंट को Q2 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
  • अभी के लिए मार्जिन्स रेंजबाउंड रह सकते हैं

Eternal Share: ब्रोकरेज हाउस क्या कह रहे हैं?

लगभग सभी बड़े ब्रोकरेज हाउस Eternal (Zomato) पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बाय रेटिंग देते हुए शेयर का टारगेट 250 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया है। Morgan Stanley ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 320 रुपए से 330 रुपए कर दिया है। सिटी ने भी बाय रेटिंग दी है और टारगेट 320 रुपए दिया है। इसके अलावा जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 310 रुपए दिया है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के मकसद से है। इसमें दी गई किसी भी जानकारी को निवेश सलाह न मानें। निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें