IEX Share: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर में हाहाकार, क्यों 10% से ज्यादा टूटा

Published : Sep 24, 2024, 01:36 PM ISTUpdated : Sep 24, 2024, 01:37 PM IST
Share Down

सार

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर में 24 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। एक समय अपने 52 वीक हाई पर पहुंच चुका स्टॉक एक खबर के आते ही धराशायी हो गया। आखिर क्या है शेयर में गिरावट की वजह, जानते हैं। 

Indian Energy Exchange Share Price: मंगलवार 24 सितंबर को इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर में बड़ी गिरावट आई। सुबह ये स्टॉक 240.50 रुपये पर ओपन हुआ लेकिन कुछ देर बाद ही शेयर में तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली। कुछ ही देर में स्टॉक 10 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया। फिलहाल ये शेयर 211 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।

Indian Energy Exchange के स्टॉक में गिरावट की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार मार्केट कपलिंग के प्रपोजल को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है। बिजली मंत्रालय ने ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया (ग्रिड-इंडिया) से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पायलट प्रोजेक्ट की स्टडी टाइमलाइन के मुताबिक पूरी हो गई है। बिजली मंत्रालय भी वित्त वर्ष 2025 के अंत तक या अगले वित्त वर्ष की शुरुआत में नई व्यवस्था लागू करने की योजना बना रहा है। इस खबर के बाद शेयर में तेज गिरावट का दौर देखा गया। केंद्र सरकार बिजली एक्सचेंजों के लिए मार्केट कपलिंग को लागू करने की योजना बना रही है। इस खबर के बाद बिजली ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म IEX का शेयर अपने 52-वीक हाई 244.40 रुपए से काफी नीचे आ गया।

जानें क्या है मार्केट कपलिंग मामला?

बता दें कि अभी पावर ट्रेडिंग का 90% हिस्सा Indian Energy Exchange के जरिए होता है। मतलब दूसरे एक्सचेंज पर ट्रेडिंग लगभग ना के बराबर है। कपलिंग आने के बाद दूसरे एक्सचेंजों पर भी ज्यादा बिजली की ट्रेडिंग होने लगेगी। इससे उनका कारोबार तो बढ़ेगा, लेकिन IEX के बिजनेस पर इसका उलटा असर पड़ सकता है। इसके अलावा कपलिंग के बाद नए पावर एक्सचेंज भी खुलेंगे, जिससे अब तक बाजार में एकाधिकार बनाए रखने वाली IEX का वर्चस्व भी कम होगा। इसका सीधा असर कंपनी के शेयरों पर देखा जा रहा है।

MCO हर बिडिंग जोन के लिए एक कीमत तय करेगा

मार्केट कपलिंग आने के बाद अलग-अलग पावर एक्सचेंज में अलग-अलग प्राइस नहीं होंगे। सभी एक्सचेंज पर Buy और Sell के सभी ऑर्डर MCO के जरिये एक साथ मिलाकर किए जाएंगे। मार्केट कपलिंग ऑपरेटर यानी MCO ही हर बीडिंग जोन के लिए एक कीमत फिक्स करेगा। बता दें कि डिकपलिंग से बिजली की प्राइस डिस्कवरी में सिमिलैरिटी आएगी। साथ ही ट्रांसमिशन लाइन का इस्तेमाल भी पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर तरीके से हो सकेगा।

ये भी देखें: 

देश की सबसे दानवीर महिला ने खरीदे इस कंपनी के 8 लाख शेयर, सरपट दौड़ा Stock

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर