पिछले 5 सालों में बढ़ी Indian की कमाई, जानिए कितने लोग हुए अमीर?

हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट में भारत में गरीबी की संख्या में कमी का खुलासा हुआ था. अब एक और रिपोर्ट में भारतीयों के अमीर होने की बात सामने आई है. जानिए, सालाना करोड़ों रुपये कमाने वालों की संख्या कितनी हो गई है?

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 18, 2024 6:53 AM IST

नई दिल्ली: इतिहास गवाह है कि आक्रांताओं के आगमन के बाद भारत में गरीबी की समस्या विकराल रूप धारण करती गई. अंग्रेजों के आने के बाद भारत और भी गरीब होता गया. आजादी के बाद हर सरकार ने गरीबी उन्मूलन के लिए कई योजनाएं लागू कीं. हाल ही के आंकड़े भारत में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की संख्या में गिरावट की पुष्टि करते हैं. अब अमीरों की एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 5 सालों में भारतीयों की संपत्ति में इजाफा हुआ है. खास बात यह है कि सालाना 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वालों की संख्या में 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, पिछले 5 सालों में सालाना करोड़ रुपये कमाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. सालाना 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वालों की संख्या में 63 फीसदी यानी 31,800 लोगों की बढ़ोतरी हुई है. यह अमीर लोगों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है. इसके अलावा, पिछले 5 सालों में सालाना 50 लाख रुपये से ज्यादा कमाई करने वालों की संख्या में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यानी भारत में 10 लाख से ज्यादा लोग सालाना 50 लाख रुपये से ज्यादा कमाई कर रहे हैं. 

Latest Videos

 

इसके अलावा, सालाना 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वालों की संख्या में 49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. भारत में 58,200 लोग हर साल 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 19 और वित्त वर्ष 24 में अमीरों की संख्या की तुलना करें तो इसमें उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली है.

कुल मिलाकर 50 लाख रुपये से ज्यादा कमाई करने वालों की संख्या 49 लाख है. यानी पिछले 5 सालों में इस संख्या में 64 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कुल 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वालों की संख्या बढ़कर 38 लाख हो गई है. यानी 121 फीसदी की बढ़ोतरी.

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान
'अंग्रेज मर गए औलाद...' योगी के मंत्री का राहुल गांधी पर विवादित बयान । Raghuraj । Rahul Gandhi
CM बनकर भी क्यों दुखी हैं आतिशी #Shorts