Rail Retiring Room Booking: ट्रेन लेट हो जाए तो ऐसे बुक करें रिटायरिंग रूम? 50 रुपए से कम में उठाएं AC कमरे का आनंद

Published : Jun 17, 2023, 09:45 AM IST
interstate railway job racket busted

सार

अगर आपकी ट्रेन किसी वजह से लेट हो गई है और आप गर्मी से परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आप बहुत ही कम दाम में रिटायरिंग रूम की बुकिंग कर सकते हैं।

Rail Retiring Room Booking. आईआरसीटीसी रेलवे के पैसेंजर्स को यह सुविधा देता है कि ट्रेन लेट होने की स्थिति में वे रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं। वह भी सिर्फ 30 या 40 रुपए में एयरकंडीशन रिटायरिंग रूम में गर्मी से बचा जा सकता है। यह सुविधा देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध है।

पीएनआर नंबर से होगी रिटायरिंग रूम की बुकिंग

आईआरसीटीसी यह सुविधा देता है कि यदि आपकी ट्रेन लेट है तो आप वेबसाइट पर ही रिटायरिंग रूम की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के लिए सिर्फ आपको अपनी यात्रा टिकट का पीएनआर नंबर डालना होगा। इसके बाद आप एसी कमरे में आराम से टाइम काट सकते हैं। यदि आपकी ट्रेन 4 से 7 घंटे तक लेट है तो रिटायरिंग रूम में पूरा समय आसानी से काट सकते हैं।

12 से 24 घंटे के लिए होती है रिटायरिंग रूम की बुकिंग

ट्रेन लेट होने की दशा में आईआरसीटीसी रिटायरिंग रूम बुक करने की फैसिलिटी देता है। जानाकरी के लिए बता दें कि यात्रा शुरू होना या फिर खत्म होने की स्थिति में भी आप 12 से 24 घंटे तक के लिए रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं। पीएनआर नंबर के आधार पर यह बुकिंग की जा सकती है।

जनरल टिकट पर भी मिलेगी यह फैसिलिटी

यदि आपके पास रिजर्वेशन टिकट है तो तब तो कोई समस्या नहीं है। लेकिन यदि आपके पास 500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी का जनरल टिकट है, तो भी आप रिटायरिंग रूम बुक करने के अधिकारी हैं। इसमें आप एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे बुक कर सकते हैं। यह ध्यान रखें कि वेटिंग टिकट, कार्ड टिकट या फिर प्लेटफॉर्म टिकट वालों को यह सुविधा नहीं मिलती है। इसके लिए आपके पास कंफर्म रिजर्वेशन टिकट होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

Good News: इलेक्ट्रिक कलपुर्जों के दाम 80 फीसदी तक कम हुए, त्योहारी सीजन में सस्ते होंगे मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी