Special Trains: दिवाली-छठ पूजा पर 283 स्पेशल ट्रेन लगाएंगी 4480 फेरे, नहीं रहेगी वेटिंग की झंझट

इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने त्योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए चलाई जा रही हैं। ये 283 स्पेशल ट्रेनें कुल 4480 फेरे लगाएंगी। 

Festive Special Train 2023: इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने त्योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए चलाई जा रही हैं। दरअसल, दिवाली और छठ पूजा पर ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जाती है। खासकर यूपी-बिहार की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी बढ़ जाती है। ऐसे में रेलवे ने कुल 283 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

283 स्पेशल ट्रेनें लगाएंगी 4480 फेरे

Latest Videos

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा करते हुए इस बात की जानकारी दी कि ये 283 स्पेशल ट्रेनें दिवाली और छठ (Diwali Chhath Special Train 2023) के समय यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए कुल 4480 फेरे लगाएगी।

 

 

अलग-अलग जोन में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे के मुताबिक, ईस्ट-सेंट्रल रेलवे कुल 42 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयार कर चुका है, जो कुल 512 फेरे लगाएंगी। वहीं वेस्टर्न रेलवे 36 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो कुल 1,262 फेरे लगाएंगी। नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो कुल 1,208 फेरे लगाकर यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाएंगी। इसी तरह, सेंट्रल रेलवे 14 स्पेशल ट्रेन चलाएगा, जो 100 फेरे लगाएंगी। वहीं सबसे ज्यादा 58 स्पेशल ट्रेनें साउथ-सेंट्रल रेलवे चलाएगा, जो 404 फेरे लगाएंगी।

उत्तर रेलवे चलाएगा 34 स्पेशल ट्रेनें

उत्तर रेलवे दिवाली-छठ पूजा पर 34 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो 228 फेरे लगाएंगी। इसी तरह, नॉर्थ-फ्रंटियर रेलवे 22 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो 241 फेरे लगाएंगी। वहीं, साउथ वेस्टर्न रेलवे 11 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो 27 फेरे लगाएंगी। सदर्न रेलवे 10 स्पेशल ट्रेन चलाएगा जो 58 फेरे लगाएंगी।

इन शहरों में रहने वालों को होगा फायदा

दिवाली और छठ पर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का फायदा नई दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, पटना, सहरसा, जोगवनी, गोरखपुर, अयोध्या, बरौनी, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, कटिहार, हावड़ा, गुवाहाटी आदि जैसे शहरों से आने जाने वाले यात्रियों को होगा।

ये भी देखें : 

दिवाली-छठ के लिए रेलवे चलाने वाला है 5 जोड़ी हॉलिडे स्पेशल ट्रेन, जानें कहां से कहां तक चलेंगी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh