SBI समेत भारत की इन Top-10 कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट, जानें किनके नाम

हमास-इजराइल युद्ध का असर शेयर बाजार की टॉप कंपनियों पर भी देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि BSE-सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,52,979 करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है। 

Ganesh Mishra | Published : Oct 22, 2023 4:15 PM IST / Updated: Oct 22 2023, 09:46 PM IST

Hamas Israel War effect on Share Market: हमास-इजराइल युद्ध का असर शेयर बाजार की टॉप कंपनियों पर भी देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि BSE-सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप काफी नीचे आ गया है। पिछले हफ्ते की तुलना में इन टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,52,979 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सबसे ज्यादा गिरावट Reliance Industries में

मार्केट कैप में गिरावट पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को हुआ है। पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 34,876 करोड़ रुपये घटकर 15,55,531 करोड़ रुपये पर आ गया है।

Tata ग्रुप की TCS के मार्केट कैप में भी बड़ी गिरावट

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद जिस कंपनी के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई वो टाटा ग्रुप की सॉफ्टवेयर कंपनी TCS है। टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 27,827 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। TCS का मार्केट कैप फिलहाल 12,78,564 करोड़ रुपये रह गया है।

SBI, HDFC को भी बड़ा घाटा

पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मार्केट कैप में भी भारी गिरावट आई है। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,512 करोड़ रुपये घटकर 5,02,678 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, HDFC बैंक का मार्केट कैप 10,387 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 11,54,748.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह ICICI बैंक का मार्केट कैप 13,518 करोड़ रुपये घटकर 6,53,120.67 करोड़ रुपये पहुंच गया।

इन बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भी भारी गिरावट

इसके अलावा FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप भी 18,103 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,86,223 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 17,171 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,70,574 करोड़ रह गया। ITC का मार्केट कैप 12,533 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,46,537 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, भारती एयरटेल का 5,139.88 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,30,896 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 1,909 करोड़ रुपये घटकर 5,92,342 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

ये भी देखें :

Forex Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल, जानें दुनिया के टॉप-5 देशों में कौन-कौन?

Read more Articles on
Share this article
click me!