भारत का मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ के पार, पिछले 9 महीने में दिखी तूफानी तेजी

8 अप्रैल को शेयर बाजार ने खुलते ही रफ्तार पकड़ ली, जिसकी बदौलत भारतीय कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। बता दें कि 300 से 400 लाख करोड़ का आंकड़ा छूने में महज 9 महीने का वक्त लगा।

Indian Stock Market Cap New Record: 8 अप्रैल को शेयर बाजार में खासी तेजी दिखी। सेंसेक्स 494 अंकों के साथ 74742 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 152 अंकों की तेजी के साथ 22666 के लेवल पर क्लोज हुआ। चौतरफा खरीदारी के चलते भारतीय कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। बता दें कि पिछले 9 महीनों में भारत के मार्केट कैप में 100 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

2007 में महज 50 लाख करोड़ था मार्केट कैप

Latest Videos

भारत का मार्केट कैप 2007 में महज 50 लाख करोड़ रुपए था। 2014 में ये पहली बार 100 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा। इसके बाद 200 लाख करोड़ रुपये का स्तर छूने में इसे 7 साल लगे और फरवरी 2021 में इसने ये लेवल छुआ। जुलाई, 2023 में मार्केट कैप 300 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। यानी इस लेवल तक पहुंचने में सिर्फ 2 साल लगे।

सिर्फ 9 महीने में 300 से 400 लाख करोड़ हुआ

जुलाई, 2023 में मार्केट कैप 300 लाख करोड़ रुपए था, वहीं 400 लाख करोड़ पहुंचने में इसे सिर्फ 9 महीने का समय लगा। ये आंकड़ा बताता है कि विदेशी और घरेलू निवेशक भारत में इन्वेस्टमेंट को लेकर कितने पॉजिटिव हैं।

जानें क्यों तेजी से बढ़ा भारत का मार्केट कैप

पिछले एक साल में पब्लिक सेक्टर की कंपनियों वाले शेयरों में खासा उछाल देखने को मिला है। इसके साथ ही मोदी की गारंटी और सरकार द्वारा सरकारी कंपनियों के शेयरों का कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने की वजह से निवेशक इन्हें लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं। पिछले एक साल में निफ्टी PSU बैंक में 95 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है।

Nifty के 50 में से 41 शेयरों में तेजी

8 अप्रैल को निफ्टी के कुल 50 शेयरों में से 41 में तेजी रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में BPCL, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और टाइटन रहे। वहीं, गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इनमें अडानी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, विप्रो, दिवीज लैब और HDFC बैंक शामिल हैं। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एनर्जी, रियल्टी और मेटल्स शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखी।

ये भी देखें : 

इस हफ्ते मोटी कमाई कराएंगे ये 9 शेयर, चेक करें आपके पास हैं या नहीं!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग