इंडियन वेडिंग इंडस्ट्री में बूमः 35 लाख शादियां, बाजार में आएंगे 4.25 लाख करोड़

15 नवंबर से 15 दिसंबर तक भारत में 35 लाख शादियाँ होने की उम्मीद है, जिससे विवाह बाजार में 4.25 लाख करोड़ रुपये आने की संभावना है। यह पिछले साल की तुलना में ज़्यादा है और भारतीय विवाह उद्योग के महत्व को दर्शाता है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 20, 2024 2:42 PM IST

नई दिल्ली: 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक देश में 35 लाख शादियाँ होने जा रही हैं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार, इससे विवाह बाजार में 4.25 लाख करोड़ रुपये आने की उम्मीद है। 2023 में इसी अवधि में 32 लाख शादियाँ हुई थीं। स्टॉक ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधार की रिपोर्ट में CAIT के सर्वेक्षण के हवाले से कहा गया है कि 15 जनवरी से 15 जुलाई तक देश में 42 लाख से ज्यादा शादियाँ हो चुकी हैं। इन पर साढ़े पाँच लाख करोड़ रुपये खर्च हुए। 

भारत में हर साल लगभग एक करोड़ शादियाँ होती हैं, जो भारतीय विवाह बाजार को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उद्योग बनाता है।  गोवा, जयपुर, केरल और शिमला देश के प्रमुख विवाह स्थल हैं। बदलते ट्रेंड के अनुसार, अब लोगों को डेस्टिनेशन वेडिंग, थीम वेडिंग और इको फ्रेंडली शादियाँ पसंद आ रही हैं। IPO इंडिया के अनुसार, लोग इसके लिए खर्च करने से भी नहीं हिचकिचाते हैं।
शादी के सीजन में आभूषण, साड़ी, फर्नीचर, रेडीमेड कपड़े, जूते और अन्य सामानों की मांग काफी बढ़ जाती है। यह 2024 के शादी सीजन की धूमधाम को और भी बढ़ा देगा। वहीं, शादी सीजन का अगला चरण जनवरी के मध्य से शुरू होकर जुलाई तक चलेगा। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh