भारत में छाया वोडका का 'मैजिक', जानें क्या है इसकी खासियत?

Published : Oct 08, 2024, 01:47 PM IST
भारत में छाया वोडका का 'मैजिक', जानें क्या है इसकी खासियत?

सार

मैजिक मोमेंट्स, एक ऐसा वोडका ब्रांड जिसने भारत में धूम मचा दी है। कम कीमत और विभिन्न फ्लेवर के साथ, यह ब्रांड 2024 में अब तक 6 मिलियन केस बेचकर नंबर 1 बन गया है।

नई दिल्ली. मद्यपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ऐसा कहने के बावजूद शराब की बिक्री में कोई कमी नहीं आई है। नए-नए ब्रांड बाजार में आ रहे हैं। कई ब्रांड बिक्री में रिकॉर्ड बनाकर नंबर 1 का खिताब हासिल कर चुके हैं। वोडका ज्यादातर लोगों का पसंदीदा ड्रिंक है। वहीं कॉकटेल समेत कई अन्य मशहूर पेय पदार्थों में भी वोडका की मात्रा अधिक होती है। लेकिन भारत में वोडका को दूसरी शराब जितनी लोकप्रियता नहीं मिली है। ऐसा नहीं है कि इसकी बिक्री कम है। भारत में सबसे ज्यादा बिक्री के साथ नंबर 1 का खिताब हासिल करने वाला वोडका ब्रांड मैजिक मोमेंट्स है, यह बात बहुत कम लोगों को पता है।

स्मिरनॉफ, रोमानोव, बेल्वेडियर समेत कई वोडका ब्रांड मशहूर हैं। लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाला मैजिक मोमेंट्स उतना जाना-पहचाना नहीं है। आंकड़ों के मुताबिक 2024 में अब तक 6 मिलियन केस मैजिक मोमेंट्स वोडका की बोतलें बिक चुकी हैं। इस साल इसकी कमाई पूरे 1,000 करोड़ रुपए रही है. 

 

750एमएल मैजिक मोमेंट्स वोडका की बोतल की कीमत मात्र 800 रुपए है। बाकी वोडका के मुकाबले इसकी कीमत काफी कम है। ग्रीन ऐपल, ऑरेंज, चॉकलेट, लेमनग्रास, अदरक, रसबेरी, वनीला, कैनपेरी समेत कई फ्लेवर में ये वोडका उपलब्ध है। मैजिक मोमेंट्स वोडका 2006 में बाजार में आया था। उसके बाद से इसकी बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 2024 तक आते-आते इस ब्रांड ने भारत में अपना जादू चला दिया है।

वोडका के बारे में कई बातें मशहूर हैं। लेकिन इन बातों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। फिर भी वोडका पसंद करने वालों के बीच ये बातें आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं। इन्हीं में से एक है कि बाकी शराब पीने से वजन बढ़ता है, लेकिन वोडका पीने से वजन नहीं बढ़ता है। कम कैलोरी, कार्बोहाइड्रेट जैसे तत्व वोडका में नहीं होते हैं। चीनी, फैट जैसे तत्व भी वोडका में नहीं पाए जाते हैं। वोडका प्रेमियों का कहना है कि यही वजह है कि इसका सेवन करने से वजन नहीं बढ़ता है। हालांकि, शराब चाहे कोई भी हो, ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है, ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें