गले में माला, बदन पर जनेऊ...100 करोड़ के शेयर लेकर चलते हैं ये बूढ़े बाबा!

एक बुजुर्ग बाबा के पास 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा का शेयर पोर्टफोलियो है। सिंपल सी लाइफ बिताने वाले ये बाबा हर साल सिर्फ़ डिविडेंड से ही 6 लाख रुपए कमाते हैं।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में आजकल कई युवा इन्वेस्टर्स खूब कमाई कर रहे हैं। कोई चार्ट फॉलो कर रहा है तो कोई कैंडल सीख रहा है, ताकि बाजार में मुनाफा कमा सके। हालांकि, आज हम आपको जिस निवेशक की कहानी बताने जा रहे हैं, वह एक बुजुर्ग हैं और वे बाजार खुलने या बंद होने का इंतजार नहीं करते हैं। उनका पोर्टफोलियो भी करीब 100 करोड़ से ज्यादा का है। हर साल 6 लाख की कमाई तो सिर्फ डिविडेंड से करते हैं। सबसे बड़ी बात कि ये न वॉरेन बफेट हैं, न राधाकिशन दमानी और ना ही रामदेव अग्रवाल। यह सिंपल, साधारण से आम इंसान हैं।

शेयर मार्केट में बुजुर्ग बाबा

Latest Videos

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग बाबा चर्चा में आए। उनकी शक्ल-सूरत, भेषभूषा देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि इस साधारण से बूढ़े बाबा के पास 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर होंगे। न बदन पर कपड़े, न चप्पल फिर भी जेब में इतनी बड़ी रकम लेकर चलने वाले इस बाबा के बारें में जानकर हर कोई दंग है।

भेषभूषा नहीं पोर्टफोलियो पर जाइए

इस बूढ़े बाबा के शरीर पर सिर्फ एक माला और जनेऊ है। इनका पोर्टफोलियो देखकर इन्हें शेयर मार्केट का बिग बुल ही समझा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनके पोर्टफोलियो में 100 करोड़ से ज्यादा के शेयर हैं। ताज्जुब की बात है कि हर साल सिर्फ 6 लाख रुपए डिविडेंड से ही इन्हें मिल जाते हैं।

कहां के रहने वाले हैं बूढ़े बाबा

कुछ समय पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राजीव मेहता नाम के यूजर ने इन बाबा का वीडियो शेयर किया। इस पोस्ट में बताया गया कि कर्नाटक के एक छोटे से गांव में रहने वाले बुजुर्ग का दावा है कि उन्होंने शेयर बाजार से 100 करोड़ रुपए बनाए हैं। इन सबके बावजूद बेहद साधारण जिंदगी जीते हैं। इनके पास आलीशान बंगला नहीं बल्कि बेहद सिंपल सा घर है। इनकी लाइफस्टाइल भी काफी अलग है।

 

 

बूढ़े बाबा के पास कौन-कौन से शेयर

इस वीडियो में दावा किया गया है कि इन बूढ़े बाबा के पास L&T के 80 करोड़ रुपए के शेयर्स है। इसके अलावा 21 करोड़ के शेयर अल्ट्राटेक सीमेंट के हैं। कर्नाटक बैंक के 1 करोड़ के शेयर्स भी इनकी पोर्टफोलियो में है। बावजूद इसके बाबा दिखावे से दूर रहते हैं।

इसे भी पढ़ें

गांव से निकला लड़का, फिर 5 लाख से कैसे खड़ी की 7000 करोड़ की कंपनी

 

17 साल लगाया झाड़ू, 25 साल गैरेज में काम..फिर कैसे इस शख्स ने कूट दिए 66 Cr

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts