टॉप-10 कंपनियों में 9 के मार्केट कैप में उछाल, जानें किसने मारी बाजी?

Published : Dec 01, 2024, 08:10 PM IST
indias top companies market cap

सार

शेयर बाजार में तेजी के बीच टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी देखी गई। LIC और HDFC बैंक ने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया, जबकि इन्फोसिस को नुकसान हुआ।

indias top 10 companies Market Cap: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में खासी तेजी देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स 685 अंक, जबकि निफ्टी में 759 अंकों की तेजी देखने को मिली। इसकी बदौलत देश की टॉप-10 सबसे अमीर कंपनियों में से 9 फायदे में रहीं, जबकि एक कंपनी को नुकसान झेलना पड़ा। पिछले हफ्ते घाटे में रहने वाली सिर्फ एक कंपनी इन्फोसिस है, जिसका मार्केट कैप 18,477.5 करोड़ रुपये घटकर 7,71,674.33 करोड़ रुपये रह गया।

9 कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2.29 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

BSE के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले हफ्ते के कारोबार के दौरान देश की 9 सबसे अमीर कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2,29,589.86 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान सबसे ज्यादा फायदे में देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) रही।

60,656 करोड़ रुपए बढ़ा LIC का मार्केट कैप

पिछले हफ्ते के दौरान LIC का कुल मार्केट कैप 60,656.72 करोड़ रुपये बढ़कर 6,23,202.02 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके अलावा दूसरे नंबर पर HDFC बैंक के मार्केट कैप में 39,513.97 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 13,73,932.11 करोड़ रुपये पहुंच गया।

रिलायंस का कुल मार्केट कैप 17.48 लाख करोड़ के पार

देश की सबसे अमीर कंपनियों में टॉप पर रहने वाली मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 35,860.79 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 17,48,991.54 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं, चौथे नंबर पर देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैप 32,657.06 करोड़ रुपये उछलकर 9,42,766.27 करोड़ रुपये पहुंच गया।

SBI, ICICI बैंक को भी हुआ फायदा

वहीं, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मार्केट कैप में 20,482 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली और ये उछलकर 7,48,195.52 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके अलावा ICICI बैंक का मार्केट कैप भी 15,858.02 करोड़ रुपये बढ़कर 9,17,724.24 करोड़ हो चुका है। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में 11947.67 करोड़ का इजाफा हुआ और ये 5,86,516.72 करोड़ हो गया है। वहीं, TCS को 10,058.28 करोड़ का फायदा हुआ और ये 15,46,207.79 करोड़ रुपए पहुंच गया। इसके अलावा ITC के मार्केट कैप में 2555.35 करोड़ की बढ़ोतरी हुई और ये 5,96,828.28 करोड़ रुपए पहुंच गया।

ये भी देखें: 

जिस शेयर ने लिस्टिंग पर तोड़ा दिल, 2 साल बाद वही बना मुस्कुराने की वजह

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार