Biggest Deal: एयर इंडिया को Indigo ने दिया मात, एयरबस के साथ किया 500 विमानों का सौदा

एयरबस ने एक बयान में कहा कि 500 ए320 फैमिली एयरक्राफ्ट का ऑर्डर कमर्शियल एविएशन के इतिहास में सबसे बड़ा खरीद समझौता है।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 19, 2023 2:36 PM IST / Updated: Jun 19 2023, 08:55 PM IST

नई दिल्ली: इंडिगो ने विमानन इतिहास की सबसे बड़ी डील की है। एयर इंडिया को पीछे छोड़ते हुए इंडिगो ने एयरबस के साथ 500 विमानों के सौदे की घोषणा की है। यह सौदा हाल ही में एयर इंडिया द्वारा किए गए 470-विमान सौदे से भी अधिक है। एयरबस ने एक बयान में कहा कि 500 ए320 फैमिली एयरक्राफ्ट का ऑर्डर कमर्शियल एविएशन के इतिहास में सबसे बड़ा खरीद समझौता है। किसी भी कंपनी ने अबतक का सबसे बड़ा आर्डर देकर रिकॉर्ड बनाया है। एयर को इन एयरक्राफ्ट्स की डिलेवरी 2030 से 2035 के बीच में करनी है। इंडिगो ने करीब 50 अरब डॉलर में यह सौदा किया है।

एयरबस से एयरक्राफ्ट की डील 50 अरब डॉलर में हुई डील

इंडिगो की एयरबस से 500 एयरक्राफ्ट्स की डील में करीब 50 अरब डॉलर रुपये खर्च होने का अनुमान है। यह भारतीय रुपये में करीब चार लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा। हालांकि, A320 फैमिली एयरक्राफ्ट को खरीदने में हुई डील के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। एयरक्राफ्ट की डिलेवरी सन 2030 से 2035 तक की जाएगी।

एयरबस इंडिगो को अगले 12 वर्षों में 1330 विमान की डिलेवरी देगा

इंडिगो के 500 एयरक्राफ्ट के सौदे के पहले भी एयरबस से कई विमानों का सौदा पूर्व में हो चुका है। एयरबस को इंडिगो को 2030 के पहले तक 480 विमानों की सप्लाई देनी है। यह डील पहले ही हो चुकी है। इसके बाद इन 500 विमानों की सप्लाई देनी होगी। नए डील में एयरक्राफ्ट की डिलेवरी 2030 से 2035 तक होनी है। इंडिगो के इस ऑर्डर में A320 नियो, A321 नियो और A321 xlr एयरक्राफ्ट शामिल हैं। फिलहाल, इंडिगो के पास 300 एयरक्राफ्ट्स का बेड़ा है।

फरवरी में एयर इंडिया ने अमेरिकी एयरलाइन्स को पीछे छोड़ा था

बीते फरवरी महीने में एयर इंडिया ने अपनी एयरलाइन के लिए 470 एयरक्राफ्ट्स का सौदा किया था। आज के पहले तक यह दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन डील थी। एयर इंडिया के पहले एक बार में सबसे अधिक एयरक्राफ्ट का डील करने का रिकॉर्ड अमेरिकी एयरलाइन को था। इसने 2011 में बोइंग और एयरबस से 460 एयरक्राफ्ट्स के आर्डर दिए थे। लेकिन एयर इंडिया ने फरवरी 2023 में 470 विमानों का आर्डर देकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। एयर इंडिया ने 250 एयरक्राफ्ट्स के लिए एयर बस और 220 एयरक्राफ्ट्स के लिए बोइंग से समझौता किया था। लेकिन इंडिगो ने सभी को पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें:

काला जादू के शक में पति-पत्नी को पेड़ में बांधकर बर्बर पिटाई: भीड़ घर में घुसकर घसीटती हुई पंचायत तक लाई

Share this article
click me!