Indigo ने दिखाया दम, बनी तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी, जानें मार्केट कैप

इंडिगो एयरलाइन ने मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की दिग्गज कंपनियों को पछाड़ तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। ग्लोबल एयरलाइन्स की लिस्ट में इंडिगो एयरलाइन 14वें नंबर पर थी। कंपनी के शेयर बीते एक साल में तेज उछाल आया है। 

Nitesh Uchbagle | Published : Apr 11, 2024 5:06 AM IST

बिजनेस डेस्क. भारत की इंडिगो एयरलाइन दुनिया के तीसरी बड़ी एविएशन कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट कैप 16.6 बिलियन डॉलर यानी 2 लाख 47 लाख करोड़ पहुंच गया है। इस लिस्ट में पहले पायदान पर अमेरिका की डेल्टा एयरलाइन है। इस अमेरिकी कंपनी का मार्केट कैप 30.4 बिलियन डॉलर यानी 2.53 लाख करोड़ है। वहीं दूसरे नंबर पर रायनएयर होल्डिंग्स है। इसका मार्केट कैप 26.5 बिलियन डॉलर यानी 2.16 लाख करोड़ रुपए है।

एक साल में कई दिग्गज कंपनियों को पछाड़ा

ग्लोबल एयरलाइन्स की लिस्ट में इंडिगो एयरलाइन 14वें नंबर पर थी। बीते साल दिसंबर में इंडिगो ने यूनाइटेड एयरलाइंस से आगे निकली थी। इसके बाद एयर चाइना और फरवरी में सिंगापुर एयरलाइंस को पीछे छोड़ा था।

इंडिगो के शेयर में जबरदस्त उछाल

इंडिगो के शेयर बीते एक साल में 102.55% का तगड़ा रिटर्न दिया है। 10 मार्च को कंपनी के शेयर 4.73% की ग्रोथ के साथ 8,306 रुपए पर क्लोज हुआ। आपको बता दें कि कंपनी के शेयर में बीते 6 महीने में 50.25%, एक महीने में 18.25% और इस साल की पहली तिमाही 27.78% की बढ़ोतरी हुई है।

भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी

DGCA के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इंडिगो का भारत के एविएशन सेक्टर में इंडिगो की 60.2% की भागीदारी हैं। वहीं दूसरे नंबर पर एयर इंडिया है, जिसकी हिस्सेदारी 12.2% है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विस्तारा है। इसकी हिस्सेदारी 9.9% है। वहीं, एयर एशिया की 6.1%, स्पाइसजेट 5.6%, 4.5% हिस्सेदारी अकासा एयर की है।

यह भी पढ़ें…

फटाफट बुक कर लें ट्रेन टिकट, 12 अप्रैल को कई घंटों तक बंद रहेगी सर्वि

भारत में जल्द खत्म होगा टेस्ला कारों का इंतजार, जानें कब भारत आ रहे Elon Musk

 

Share this article
click me!