भारत में जल्द खत्म होगा टेस्ला कारों का इंतजार, जानें कब भारत आ रहे Elon Musk

टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क इसी महीने के आखिर में भारत दौरा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान एलन मस्क टेस्ला के प्लांट के लिए महाराष्ट्र या गुजरात में जमीन देख सकते हैं। 

Elon Musk India Tour: भारत में टेस्ला की गाड़ियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क इसी महीने के आखिर में भारत आनेवाले हैं। इस दौरान मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि एलन मस्क पहली बार भारत आ रहे हैं और इस दौरे में वो भारत में निवेश के साथ ही टेस्ला के प्रोडक्शन के लिए जमीन भी देखेंगे।

इसी महीने 22 अप्रैल को आ सकते हैं Elon Musk

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क इसी महीने 22 अप्रैल को भारत आ सकते हैं। जल्द ही मस्क अपनी भारत यात्रा का ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा कि भारत दौरे पर एलन मस्क अपने निवेश प्लान के साथ ही इलेक्ट्रिक कार के प्लांट को लेकर भी घोषणा कर सकते हैं। भारतीय ग्राहक लंबे समय से टेस्ला की गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं।

हो सकती है 2 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा

बता दें कि पहले कहा गया था कि टेस्ला के अधिकारी भारत दौरे पर आएंगे और प्लांट के लिए जमीन तलाशेंगे। लेकिन अब खुद एलन मस्‍क ही भारत दौरे पर आकर यहां निवेश के और मौके देखेंगे। माना जा रहा है कि टेस्ला के प्लांट के लिए एलन मस्क करीब 2 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि Tesla के प्लांट के लिए कंपनी गुजरात या फिर महाराष्ट्र में जमीन देख सकती है। साथ ही कंपनी भारत में अपने बिजनेस ऑपरेशन के लिए रिलायंस के साथ ज्वाइंट वेंचर भी कर सकती है।

अमेरिकी दौरे पर PM मोदी से मिले थे एलन मस्क

जून, 2023 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी यात्रा पर गए थे,तो वहां उन्होंने एलन मस्क से मुलाकात की थी। इसके बाद एलन मस्क की कंपनी Tesla ने जुलाई में कहा था कि वो 24,000 डॉलर की कीमत वाली EV का प्रोडक्शन करने के लिए भारत में एक प्लांट लगाना चाहती है। बता दें कि एलन मस्क लंबे समय से भारत में निवेश को लेकर रुचि दिखा रहे हैं। सरकार ने भी उन्हें देश में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने के लिए कहा है। ताकि, घरेलू बिक्री के साथ ही एक्सपोर्ट के लिए भी प्रोडक्शन किया जा सके।

ये भी देखें : 

सोना तो सोणा पर चांदी भी कम नहीं, जानें साल के आखिर तक कहां पहुंचेंगे Silver के भाव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP