क्या नौकरी करने वाले PPF और EPF में एक साथ कर सकते हैं निवेश, जानें क्या कहता है नियम

Published : Apr 10, 2024, 02:24 PM IST
Epf vs ppf

सार

एम्पलाई पीपीएफ और ईपीएफ दोनों स्कीम में निवेश कर सकता है। ईपीएफ में एम्प्लाई के साथ कंपनी भी इन्वेस्टमेंट करती है। वहीं, पीपीएफ में आप अपने क्षमता के अनुसार इन्वेस्ट कर सकते है। यह एक वॉलंटरी स्कीम है।

बिजनेस डेस्क. नौकरीपेशा आदमी के लिए रिटायरमेंट प्लानिंग बेहद जरूरी होता है। एक वक्त के बाद जब कोई नौकरी छोड़ देता है, तब उसके पास बेहतर जीवन जीने के लिए आय का साधन ढूंढता है। ऐसे में वह कोई इन्वेस्टमेंट स्कीम में इन्वेस्ट करता है। ज्यादातर लोग पीएफ या ईपीएफ में इन्वेस्टमेंट करते है और दूसरों को भी इसी की सलाह देते हैं। इन दोनों स्कीम में बेहतर रिटर्न की गारंटी होती हैं।

कई बार आपके मन में सवाल आता होगा कि क्या एक साथ दोनों स्कीम में पैसा लगाया जा सकता है। आइए जानते है।

दोनों स्कीम में एक साथ कर सकते है इन्वेस्ट

एम्पलाई पीपीएफ और ईपीएफ दोनों स्कीम में निवेश कर सकता है। ईपीएफ में एम्प्लाई के साथ कंपनी भी इन्वेस्टमेंट करती है। वहीं, पीपीएफ में आप अपने क्षमता के अनुसार इन्वेस्ट कर सकते है। यह एक वॉलंटरी स्कीम है।

जाने ईपीएफ स्कीम के बारे में

ईपीएफ स्कीम में एम्पलाई के सैलरी की एक हिस्सा जमा होता है। इतना ही हिस्सा कंपनी भी खाते में जमा किया जाता है। इसकी राशि सैलरी स्ट्रक्चर के हिसाब से तय होती है। इस स्कीम में नौकरी के दौरान भी थोड़ी रकम निकाल सकता है। पूरी राशि रिटायरमेंट के बाद निकाल सकते है।

अब पीपीएफ के बारे में जानें

पीपीएफ स्कीम भी रिटायरमेंट स्कीम है। यह एक टैक्स सेविंग स्कीम है। इसके अलावा इस स्कीम से रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिलती है। 

यह भी पढ़ें…

अमृत कलश योजना में निवेश की लास्ट डेट बढ़ी, बेहद फायदेमंद है स्कीम, जानें

अटल पेंशन योजना में नहीं बन रहा काम, तो ये Scheme बनेगी बुढ़ापे का सहारा

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग