फीमेल पैसेंजर के लिए IndiGo की स्पेशल Facility, आराम से कटेगा पूरा सफर

Published : May 29, 2024, 07:21 PM IST
indigo

सार

इंडिगो ने डोमेस्टिक और इंटरनेशल फ्लाइट के लिए स्पेशल सेल भी स्टार्ट की है। 31 मई, 2024 तक चलने वाली इस सेल में 1,199 रुपए से फेयर की शुरुआत हो रही है। ये डिस्काउंट इसी साल 1 जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक की यात्रा पर लागू है।

बिजनेस डेस्क : फ्लाइट से सफर करने वाली महिलाओं के लिए इंडिगो (IndiGo) एक खास प्लान लेकर आया है। उनके ट्रैवल कंफर्ट और सेफ्टी को देखते हुए एयरलाइन ने एक नया फीचर शुरू किया है। अब से फीमेल पैसेंजर वेब चेक-इन समय देख सकेंगी कि अन्य महिला यात्रियों ने कौन सी सीट बुक की है। यह फीचर खासकर अकेले ट्रैवल करने वाली महिलाओं के लिए है। इंडिगो की तरफ से बताया गया कि नए फीचर को लॉन्च करने से पहले एयरलाइन ने फीमेल पैसेंजर की जरूरतों को बेहतर तरीके से समझने के लिए मार्केट रिसर्च की है। वूमन सेफ्टी और कंफर्ट एयरलाइन के के कमिटमेंट का पार्ट है।

नया फीचर कब यूज कर सकती हैं फीमेल पैसेंजर

इंडिगो के नए फीचर की मदद से फीमेल पैसेंजर्स अन्य महिला पैसेंजर की बगल वाली सीट अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकती हैं। हालांकि, नए फीचर का इस्तेमाल सिर्फ ब चेक-इन के दौरान ही कर पाएंगे। इसी दौरान उन्हें बुक हुई सीटों के बारें में बताया जाएगा। अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड पर है।

स्मार्टफोन से भी पूरी कर सकती हैं प्रॉसेस

वेब चेक-इन से पैसेंजर एयरपोर्ट चेक-इन काउंटर पर गए बिना लैपटॉप या स्मार्टफोन से चेक इन प्रॉसेस पूरी कर सकते हैं। घरेलू उड़ानों के लिए डिपार्चर टाइम से 48 घंटे पहले ऑनलाइन चेक-इन करने की सुविधा मिलती है। टेकऑफ से 2 घंटे पहले ये सर्विस बंद हो जाती है। जबकि इंटरनेशन फ्लाइट्स के लिए वेब चेक-इन डिपार्चर टाइम से 24 घंटे पहले शुरू होती है और उड़ान के 1 घंटे पहले बंद की जाती है। अलग-अलग एयरलाइंस में इसकी टाइमिंग अलग-अलग हो सकती है।

इंडिगो में स्पेशल फ्लाइट की सुविधा

इंडिगो ने डोमेस्टिक और इंटरनेशल फ्लाइट के लिए स्पेशल सेल भी स्टार्ट की है। 31 मई, 2024 तक चलने वाली इस सेल में 1,199 रुपए से फेयर की शुरुआत हो रही है। ये डिस्काउंट इसी साल 1 जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक की यात्रा पर लागू है।

इसे भी पढ़ें

आने वाला है मुकेश अंबानी की इस कंपनी का IPO? जानें क्या है रिलायंस का प्लान

 

चुनाव बाद लग जाएगी लॉटरी, अगर पोर्टफोलियो में हैं 4 STOCKS !

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें