48 महीने में करोड़पति बनाने वाला शेयर! आपके पास है तो समझो लग गई लॉटरी

Published : Jul 17, 2025, 08:08 PM IST
Multibagger stock indo thai securities

सार

Multibagger Stock: इंडो थाई सिक्योरिटी का शेयर 18 जुलाई को एक्स-स्प्लिट होने जा रहा है। इस शेयर ने पिछले 4 साल में निवेशकों पर खूब पैसा बरसाया है। जानते हैं स्टॉक की रिटर्न हिस्ट्री।

Multibagger Share Stories: स्टॉक मार्केट में ऐसे शेयरों की भरमार हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में निवेशकों पर जमकर पैसा लुटाया है। इन्हीं में से एक है इंडो थाई सिक्योरिटीज का स्टॉक। इस स्टॉक ने पिछले कुछ साल में निवेशकों को जमकर मालामाल किया है। गुरुवार 17 जुलाई को स्टॉक 2045 रुपए के ऊपर क्लोज हुआ। जानते हैं इस मल्टीबैगर शेयर की पूरी कहानी।

कैसे 62 रुपए से 2045 के पार पहुंचा स्टॉक?

Indo Thai Securities का शेयर आज से 4 साल पहले यानी 16 जुलाई 2021 को महज 62 रुपए के आसपास था। उस वक्त अगर किसी निवेशक ने इसमें 5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया होता और उसे अब तक बनाए रखा होता, तो आज की डेट में उसकी वैल्यू 1.65 करोड़ रुपए होती।

डिविडेंड से कमाई में अव्वल है ये बिजनेसमैन, अंबानी-अडानी को भी छोड़ा पीछे

Anthem IPO Allotment: शेयर मिले या नहीं? 4 स्टेप में आसानी से चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

48 महीने में 33 गुना कर दी रकम

इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयर ने पिछले 4 साल में निवेशकों की रकम 33 गुना बढ़ा दी है। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 2212 रुपए है। वहीं, 52 हफ्तों के निचले स्तर की बात करें तो स्टॉक 236 रुपए तक भी आ चुका है। शुक्रवार 16 जुलाई 2025 को शेयर में 3.52% की गिरावट देखने को मिली। फिलहाल इस शेयर का कुल मार्केट कैप 2425 करोड़ रुपए है। वहीं, हर एक शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।

लगातार डिविडेंड दे रही कंपनी

इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयर ने निवेशकों को लगातार डिविडेंड दिया है। सितंबर 2021 और 2022 में कंपनी ने 1 रुपए प्रति शेयर, सितंबर 2023 में 60 पैसे प्रति शेयर, फरवरी 2024 में 1 रुपए प्रति शेयर और सितंबर 2024 में 60 पैसे प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया। अब कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है, जिसके बाद इसके निवेशकों के पास शेयरों की संख्या भी बढ़ जाएगी।

स्टॉक स्प्लिट करने जा रही कंपनी, जानें रिकार्ड डेट

Indo Thai Securities ने स्टॉक को 1:10 के अनुपात में स्प्लिट करने का फैसला किया है। इसके बाद कंपनी के 10 रुपए की फेसवैल्यू वाले शेयर 1 रुपए की फेसवैल्यू वाले शेयरों में बंट जाएगी। इसके लिए एक्स स्प्लिट डेट 18 जुलाई 2025 है। यानी इस तरीख तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उसे ही इसका फायदा मिलेगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार