SBI ने घटाई फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें, अब मिलेगा सिर्फ इतना ब्याज

Published : Jul 17, 2025, 07:24 PM IST
sbi latest fd rates

सार

SBI Cut FD Rates: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्सड डिपॉजिट की दरों में कटौती की है। नई दरें 15 जुलाई से लागू हो चुकी हैं। बैंक ने अमृत वृष्टि की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। 

SBI Latest FD Rates: रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद से ही बैंक लगातार FD रेट में कटौती कर रहे हैं। इसके चलते देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में 0.15% तक की कटौती की है। अब SBI में FD कराने पर रेगुलर ग्राहकों को 3.05% से 6.45% तक ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 15 जुलाई से लागू हो चुकी हैं।

SBI में क्या हैं अलग-अलग अवधि वाली FD के रेट?

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अब 7 से 45 दिनों की अवधि वाली एफडी में रेगुलर ग्राहकों को 3.05 प्रतिशत, जबकि सीनियर सिटिजंस को 3.55% ब्याज मिलेगा।
  •  SBI में 46 से 179 दिनों वाली एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 4.90 प्रतिशत, जबकि सीनियर सिटिजंस को 5.40% ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
  •  इसी तरह, 180 से 210 दिनों की अवधि वाली एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर 5.65% रखी गई है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.15% ब्याज दर ऑफर की जा रही है।
  •  1 वर्ष से ज्यादा और 2 साल से कम की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर एसबीआई रेगुलर ग्राहकों को 6.25 प्रतिशत, जबकि सीनियर सिटिजंस को 6.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 

SIP Formula: रिटायरमेंट में चाहिए ₹50 लाख? हर महीने कितने की एसआईपी जरूरी

Multibagger Stock: 44 पर पहुंचा ₹2 वाला शेयर, तीन साल में कर दी 22 गुना रकम

  •  2 साल से अधिक और तीन साल से कम अवधि वाली एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए 6.45 प्रतिशत, जबकि सीनियर सिटिजंस के लिए 6.95% का ब्याज दिया जा रहा है।
  •  3 साल से अधिक और 5 साल से कम समय वाली एफडी के लिए बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 6.30% और सीनियर सिटिजंस के लिए 6.80% ब्याज ऑफर कर रहा है।
  •  वहीं, 5 साल से ज्यादा और 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर बैंक 6.05% से लेकर 7.05% तक का ब्याज दे रहा है।

SBI की स्पेशल एफडी स्कीम अमृत वृष्टि में कितना ब्याज?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम 'अमृत वृष्टि' की ब्याज दरों में फिलहाल कोई कटौती नहीं की है। यानी इस स्कीम में 444 दिन की FD पर सामान्य ग्राहकों को 6.60% सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटिजन को 7.10% ब्याज दिया जा रहा है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें