
Anthem Biossciences IPO Allotment Date: एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ कुल 67 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। इश्यू क्लोजिंग के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट का इंतजार है। शेयरों के अलॉटमेंट की प्रॉसेस 17 जुलाई से शुरू हो चुकी है। ऐसे में अगर आपने भी इस इश्यू के लिए अप्लाई किया है, तो आइए जानते हैं कैसे चेक करें आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं।
1- Anthem Biosciences IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
2- इसके बाद आप Issue Type में जाएं, जहां आपको दो ऑप्शंस मिलेंगे। इसमें आप Equity को चुनें।
3- इसके बाद issue name में जाकर आईपीओ का नाम Anthem Biosciences सिलेक्ट करें।
4- इसके बाद आप अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN कार्ड डालकर सबमिट करें। कुछ देर बाद स्क्रीन पर आपको अलॉटमेंट स्टेटस मिल जाएगा।
Spunweb Nonwoven IPO: 35% प्रीमियम पर पहुंचा शेयर, लिस्टिंग से पहले ही बंपर मुनाफा
Multibagger: लाख रुपए, 60 महीने, बना दिए सवा 2 करोड़..गजब निकला ये छुटकू शेयर
1- सबसे पहले KFin Technologies की वेबसाइट https://kfintech.com पर जाएं।
2- अब यहां IPO Allotment Status को सिलेक्ट करें।
3- इसके बाद आईपीओ का नाम Anthem Biosciences Ltd चुनें।
4- अब PAN, एप्लिकेशन नंबर या DP/क्लाइंट ID सबमिट करें। ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर अलॉटमेंट का स्टेटस आ जाएगा।
अगर आपको शेयर अलॉट नहीं हुए तो शुक्रवार 18 जुलाई तक आपके बैंक खाते में रिफंड रिलीज कर दिया जाएगा। वहीं, जिन लोगों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। आईपीओ की लिस्टिंग BSE-NSE पर सोमवार 21 जुलाई को हो सकती है।
इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, 17 जुलाई की सुबह 9.40 बजे तक एंथम बायोसाइंसेज का शेयर ग्रे मार्केट में 25.26% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो ये अपने अपर प्राइस बैंड 570 से 144 रुपए प्लस यानी 714 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, जीएमपी सिर्फ एक अनुमान है और जरूरी नहीं कि रियल मार्केट में भी लिस्टिंग इसी प्राइस पर हो।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News