Multibagger Share: स्टॉक मार्केट में एक ऐसा शेयर है, जिसने सिर्फ 60 महीने में निवेशकों की रकम 216 गुना बढ़ा दी है। 5 साल पहले 25 रुपए कीमत का शेयर अब 5411 रुपए के ऊपर ट्रेड कर रहा है। 

Multibagger Stock Stories: शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं, जो कुछ महीनों में ही निवेशकों को करोड़पति बनाने के लिए जाने जाते हैं। इन्हीं में से एक है शिलचर टेक्नोलॉजी का शेयर। इस स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को छप्परफाड़ कमाई कराई है। जानते हैं इस मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में।

25 रुपए वाला शेयर पहुंचा 5411 रुपए

5 साल पहले यानी 24 अप्रैल, 2020 को शिलचर टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत 25 रुपए थी। यानी इस भाव पर अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का भी निवेश किया होगा तो उसे 4000 शेयर मिले होंगे। वहीं, इन शेयरों को अगर अब तक अपने पास रखा होगा तो आज की डेट में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू बढ़कर 2.16 करोड़ रुपए हो चुकी है।

Multibagger Stock: 44 पर पहुंचा ₹2 वाला शेयर, तीन साल में कर दी 22 गुना रकम

Multibagger Stock: 3 साल में 168 गुना रिटर्न! शेयर है या लॉटरी की दुकान

60 महीने में दिया 216 गुना रिटर्न

शिलचर टेक्नोलॉजी के शेयर ने पिछले 60 महीने में निवेशकों को 216 गुना रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में स्टॉक 52 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। बुधवार 16 जुलाई को शेयर 1.72 प्रतिशत तेजी के साथ 5411.55 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय स्टॉक 5509 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते नीचे आ गया।

6125 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक जा चुका स्टॉक

शिलचर टेक्नोलॉजी के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 6125 रुपए का है। वहीं, एक साल के निचले स्तर की बात करें तो ये 2804 रुपए तक टूट चुका है। 16 जुलाई 2025 तक कंपनी का कुल मार्केट कैप 6190 रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।

2020 से लगातार डिविडेंड दे रही कंपनी

कंपनी ने 2020 से अपने शेयरधारकों को लगातार डिविडेंड दिया है। 5 अगस्त 2020 को 1 रुपए प्रति शेयर, 5 अगस्त 2021 में 1.50 रुपए प्रति शेयर, 28 जुलाई 2022 को 4 रुपए, 17 अगस्त 2023 को 10 रुपए और 2 अगस्त 2024 को 12.50 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया है। इसके अलावा कंपनी ने दो बार बोनस शेयर भी दिए हैं। 29 जुलाई 2023 में कंपनी ने 1:1 और 21 अप्रैल 2025 को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर बांटा है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)