Top Gainer Stocks Today: 16 जुलाई को भी शेयर बाजार में बढ़त देखी जा रही है। इस दौरान मीडिया कंपनी के स्टॉक में 14 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी है। जानते हैं, आज के टॉप गेनर्स के बारे में।
Top Gainer Share Price Today: 16 जुलाई को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। दोपहर 1 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 80 प्वाइंट तेजी के साथ 82650 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 19 अंकों की बढ़त के साथ 25213 अंकों पर कारोबार कर रहा है। मीडिया कंपनी नेटवर्क 18 ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। हाई बेस और कम विज्ञापनों के बाद भी कंपनी ने अच्छी परफॉर्म किया है, जिसकी बदौलत शेयर में 14% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है।
निफ्टी के इन स्टॉक्स में बढ़त
बुधवार सुबह सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में गिरावट है, जबकि 16 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के मीडिया, बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स में 1% तक की तेजी है। एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान के निक्केई में 0.090% की गिरावट है और ये 39,600 के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं, साउथ कोरिया का कोस्पी 0.68% नीचे 3,190 पर कारोबार कर रहा है।
1- Network18 Media Share Price Today
तेजी - 14.34%
करंट प्राइस - 63.77 रुपए
2- Metropolis Health Share Price Today
तेजी - 6.83%
करंट प्राइस - 2000.30 रुपए
3- Cera Sanitary Share Price Today
तेजी - 6.63%
करंट प्राइस - 6937.50 रुपए
4- Thermax Share Price Today
तेजी - 5.19%
करंट प्राइस - 3660.00 रुपए
5- Aadhar Housing Finance Share Price Today
तेजी - 4.93%
करंट प्राइस - 501.95 रुपए
6- Swan Energy Share Price Today
तेजी - 4.62%
करंट प्राइस - 525.50 रुपए
7- Star Health Share Price Today
तेजी - 4.41%
करंट प्राइस - 447.25 रुपए
8- Gland Pharma Share Price Today
तेजी - 3.93%
करंट प्राइस - 1970.40 रुपए
9- Kirloskar Oil Share Price Today
तेजी - 3.83%
करंट प्राइस - 950.35 रुपए
10- Zensar Tech Share Price Today
तेजी - 3.55%
करंट प्राइस - 839.30 रुपए
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
