
SIP Investment Formula: म्यूचुअल फंड में निवेश करके कम समय में बड़ी रकम जोड़ी जा सकती है। लेकिन इसके लिए आपको SIP में निवेश करना होगा। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत लंबे समय के लिए लगाया गया पैसा कम्पाउंड इंटरेस्ट की ताकत की बदौलत आपके पास एक मोटी रकम के रूप में सामने आएगा। ऐसे में अगर आप भी अगले 10 साल में 25 लाख रुपए की रकम इकट्ठा करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि हर महीने कितने रुपए की SIP करनी पड़ेगी।
अगर आपकी उम्र अभी 40 साल है और आप अगले 10 साल में अपने लिए 25 लाख रुपए की रकम जोड़ना चाहते हैं तो आपको अभी से निवेश स्टार्ट कर देना चाहिए। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट से बात कर अच्छे म्यूचुअल फंड की एसआईपी में हर महीने 9500 रुपए का निवेश चालू करें। मैच्योरिटी यानी, जब आप 50 साल के होंगे तो आपको 25 लाख रुपए मिल जाएंगे।
SIP Formula: रिटायरमेंट में चाहिए ₹50 लाख? हर महीने कितने की एसआईपी जरूरी
SIP Power: कितने रुपए की सिप 20 साल में बना देगी करोड़पति?
अगर आपको 25 लाख रुपए की रकम 15 साल में चाहिए तो इसके लिए आपकी SIP कुछ कम हो जाएगी। तब आप 4500 रुपए महीने की सिप के जरिये भी इस रकम को जोड़ सकते हैं।