10 साल में कैसे बनेगा 25 लाख का फंड? हर महीने करनी होगी कितने की SIP

Published : Jul 16, 2025, 09:05 PM IST
SIP investment formula

सार

SIP Investment Tips: अगर आप भी अगले 10 साल में अपने लिए 25 लाख रुपए का फंड इकट्ठा करना चाहते हैं तो अभी से निवेश शुरू कर दें। क्या आप जानते हैं इस रकम के लिए आपको हर महीने कितने की SIP करनी होगी?

SIP Investment Formula: म्यूचुअल फंड में निवेश करके कम समय में बड़ी रकम जोड़ी जा सकती है। लेकिन इसके लिए आपको SIP में निवेश करना होगा। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत लंबे समय के लिए लगाया गया पैसा कम्पाउंड इंटरेस्ट की ताकत की बदौलत आपके पास एक मोटी रकम के रूप में सामने आएगा। ऐसे में अगर आप भी अगले 10 साल में 25 लाख रुपए की रकम इकट्ठा करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि हर महीने कितने रुपए की SIP करनी पड़ेगी।

कितने रुपए की SIP से तैयार होगा 25 लाख रुपए का फंड?

अगर आपकी उम्र अभी 40 साल है और आप अगले 10 साल में अपने लिए 25 लाख रुपए की रकम जोड़ना चाहते हैं तो आपको अभी से निवेश स्टार्ट कर देना चाहिए। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट से बात कर अच्छे म्यूचुअल फंड की एसआईपी में हर महीने 9500 रुपए का निवेश चालू करें। मैच्योरिटी यानी, जब आप 50 साल के होंगे तो आपको 25 लाख रुपए मिल जाएंगे।

SIP Formula: रिटायरमेंट में चाहिए ₹50 लाख? हर महीने कितने की एसआईपी जरूरी

SIP Power: कितने रुपए की सिप 20 साल में बना देगी करोड़पति?

9500 की SIP से कैसे बनेगा 25 लाख का फंड?

  • अगर आप हर महीने 9500 रुपए की SIP करते हैं तो आपके द्वारा 10 साल में कुल निवेश की गई रकम 11.40 लाख रुपए होगी।
  • इस रकम पर मिनिमम 15% एनुअल एवरेज रिटर्न भी मान लें तो चक्रवृद्धि ब्याज की पावर से आपको कुल 13,58,673 रुपए का रिटर्न मिलेगा।
  • इस तरह 10 साल बाद यानी मैच्योरिटी पर आपके मूलधन और ब्याज की रकम को मिलाकर कुल 24,98,673 रुपए मिलेंगे। इस तरह आप अपने लिए एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

15 साल में 25 लाख चाहिए तो कितनी कम हो जाएगी SIP?

अगर आपको 25 लाख रुपए की रकम 15 साल में चाहिए तो इसके लिए आपकी SIP कुछ कम हो जाएगी। तब आप 4500 रुपए महीने की सिप के जरिये भी इस रकम को जोड़ सकते हैं।

  • हर महीने 4500 रुपए की SIP करके आप 15 साल में कुल 8.10 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करेंगे।
  • इस पर मिनिमम 15% का औसत एवरेज रिटर्न भी मान लें तो अगले 15 साल में आपको मिलने वाला रिटर्न 19,63,645 रुपए होगा।
  • अब इसमें मूलधन यानी 8,10,000 और ब्याज से मिले रिटर्न 19,63,645 को जोड़ दें तो मैच्योरिटी पर आपको मिलने वाली कुल रकम 27,73,645 रुपए होगी। इस तरह आप अपना इन्वेस्टमेंट पीरियड बढ़ाकर कम रुपए की SIP से भी अच्छा-खासा फंड जोड़ सकते हैं।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें