
Spunweb Nonwoven IPO GMP Today: स्पनवेब नॉनवोवेन आईपीओ 14 से 16 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। बुधवार यानी आखिरी दिन शाम 6.19 बजे तक इश्यू कुल 251.32 गुना सब्सक्राइब हो गया। सबसे ज्यादा बोलियां NII कैटेगरी में मिलीं और इसमें ये 364.58 गुना भर गया। इसके अलाव इंडिविजुअल इन्वेस्टर कैटेगरी में भी इश्यू को शानदार रिस्पांस मिला और ये 251.84 गुना भराया। QIB में इश्यू को 165.43 गुना बोलियां मिलीं।
Spunweb Nonwoven एक SME कैटेगरी का आईपीओ है। इन्वेस्टगेन के मुताबिक, 16 जुलाई को शाम 6.55 बजे तक ग्रे मार्केट में इश्यू 35.42% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो ये अपने प्राइस बैंड 96 रुपए से 34 रुपए प्लस यानी 130 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, जरूरी नहीं कि एक्चुअल मार्केट में लिस्टिंग जीएमपी के हिसाब से ही हो। ये सिर्फ एक अनुमान है।
Multibagger Stock: 3 साल में 168 गुना रिटर्न! शेयर है या लॉटरी की दुकान
Anthem Biosciences IPO: लिस्टिंग से पहले दहाड़ा ये स्टॉक, 150 प्लस पहुंचा GMP
Spunweb Nonwoven IPO के जरिये कंपनी कुल 60.98 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसमें कुल 63,51,600 शेयर जारी किए गए हैं। इश्यू प्राइस 96 रुपए प्रति शेयर फिक्स रखा गया है। इसमें लॉट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशक अधिकतम दो लॉट यानी 2400 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 2,30,400 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
शेयरों का अलॉटमेंट 17 जुलाई से शुरू होगा। सफल निवेशकों के डीमैट खातों में शुक्रवार 18 जुलाई तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, जिन्हें अलॉटमेंट नहीं मिलेगा उन्हें इसी दिन रिफंड मिल जाएगा। इश्यू की लिस्टिंग NSE SME पर सोमवार 21 जुलाई को हो सकती है।
स्पनवेब नॉनवोवेन लिमिटेड की स्थापना 2015 में हुई। ये कंपनी नॉन-वोवेन फैब्रिक्स की मैन्यूफैक्चरर और सप्लायर कंपनी है, जिनका इस्तेमाल मुख्य रूप से डोरमैट, बैग, कालीन और तिरपाल में किया जाता है। कंपनी बिना बुने हुए कपड़े, लैमिनेटेड और यूवी ट्रीटेड नॉनवोवेन फैब्रिक बनाती है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News