Top Stocks: 14% उछल रॉकेट बना ट्रैवल कंपनी का शेयर, इन 10 में भी तूफानी तेजी

Published : Jul 17, 2025, 11:11 AM IST
Top gainer stocks today 17 july

सार

Top Gainer Shares Today: गुरुवार 17 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट है। बावजूद इसके ट्रैवल कंपनी IXIGO के स्टॉक में तूफानी तेजी है। वहीं, आलोक इंडस्ट्रीज के स्टॉक में भी 11% की बढ़त है। जानते हैं आज के सबसे ज्यादा बढ़ने वाले 10 शेयर। 

Top Gainers Today: 17 जुलाई को शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान पर पहुंच गया। गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे बीएसई सेंसेक्स 212 अंकों की गिरावट के साथ 82421 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 25149 पर ट्रेड कर रहा है। सबसे ज्यादा खरीदारी फॉर्मा कंपनी के शेयरों में देखी जा रही है। इस दौरान ट्रैवल कंपनी Ixigo के स्टॉक में 14 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी है। शेयर में ये तेजी कंपनी के पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजों के बाद आई है। इसके अलावा टेक्सटाइल कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर में भी 11 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है।

7% प्रीमियम पर हुई स्मार्टवर्क्स को-वर्किंग स्पेसेज IPO की लिस्टिंग

गुरुवार 17 जुलाई को स्मार्टवर्क्स को-वर्किंग स्पेसेज का आईपीओ 7 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। बीएसई पर ये स्टॉक 436 रुपए, जबकि एनएसई पर 435 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ।

Anthem Biosciences IPO: लिस्टिंग से पहले दहाड़ा ये स्टॉक, 150 प्लस पहुंचा GMP

Spunweb Nonwoven IPO: 35% प्रीमियम पर पहुंचा शेयर, लिस्टिंग से पहले ही बंपर मुनाफा

1- Ixigo LE Travenues Technology Share Price Today

बढ़त - 14.05%

करंट प्राइस - 204.10 रुपए

2- Alok Industries Share Price Today

बढ़त - 11.10%

करंट प्राइस - 23.10 रुपए

3- Thermax Share Price Today

बढ़त - 5.49%

करंट प्राइस - 3840.90 रुपए

4- Adani Wilmar Share Price Today

बढ़त - 5.88%

करंट प्राइस - 277.80 रुपए

5- Godawari Power Share Price Today

बढ़त - 5.18%

करंट प्राइस - 195.87 रुपए

6- Balkrishna Industries Share Price Today

बढ़त - 4.58%

करंट प्राइस - 2773.10 रुपए

7- R R Kabel Share Price Today

बढ़त - 4.01%

करंट प्राइस - 1448.30 रुपए

8- Craftsman Automation Share Price Today

बढ़त - 3.85%

करंट प्राइस - 6440.00 रुपए

9- Apollo Tyres Share Price Today

बढ़त - 3.44%

करंट प्राइस - 470.55 रुपए

10- Chalet Hotels Share Price Today

बढ़त - 3.37%

करंट प्राइस - 919.95 रुपए

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार