
Indogulf Cropsciences IPO GMP Today: इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का आईपीओ 26 जून को ओपन हुआ। निवेशक इसमें सोमवार 30 जून तक बोलियां लगा सकेंगे। पहले दिन यानी 26 जून की शाम 5 बजे तक इश्यू कुल 0.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। सबसे ज्यादा 0.71 गुना बोलियां रिटेल कैटेगरी में मिलीं। इसके बाद NII कैटेगरी में इश्यू 0.27 गुना और QIB में 0.05 गुना सब्सक्राइब हुआ।
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ के तहत कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 105 से 111 रुपए प्रति शेयर तय किया है। इसका लॉट साइज 135 शेयरों का है। यानी आपको मिनिमम एक लॉट के लिए 14,985 रुपए की बोली लगानी होगी। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1755 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1,94,805 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज के शेयर 26 जून की शाम साढ़े 7 बजे तक ग्रे मार्केट में 11 रुपए यानी 9.91% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। देखा जाए तो ये एक अच्छा संकेत है। इस लिहाज से आईपीओ अपने अपर प्राइस बैंड 111 से 11 रुपए ऊपर यानी 122 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उसके फंडामेंटल्स देखना जरूरी होता है।
Indogulf Cropsciences IPO 30 जून को क्लोज होगा। इसके बाद 1 जुलाई से इसकी अलॉटमेंट प्रॉसेस शुरू होगी। सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 2 जुलाई तक शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं, जिन लोगों को अलॉटमेंट नहीं मिलता, उनके खातों में इसी दिन पैसा वापस आ जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग गुरुवार 3 जुलाई को BSE, NSE पर एक साथ होगी।
इस आईपीओ के तहत कंपनी बाजार से कुल 200 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसमें कुल 1,80,18,017 शेयर जारी किए जाएंगे। 160 करोड़ मूल्य के कुल 1,44,14,414 फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे, जबकि 40 करोड़ कीमत के 36,03,603 शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत बेचेंगे। इस कंपनी के प्रमोटर्स संजय अग्रवाल, अंशु अग्रवाल और अर्णव अग्रवाल हैं। इश्यू से पहले प्रमोटर्स के पास कंपनी की कुल 96.86% हिस्सेदारी है।
1993 में इनकॉर्पोरेट हुई इंडोगल्फ़ क्रॉपसाइंसेज लिमिटेड भारत में फसल सुरक्षा उत्पादों, पौधों के पोषक तत्वों और जैविक उत्पादों का निर्माण कर रही है। कंपनी ने 2019 में 96.5% शुद्धता के साथ स्पिरोमेसिफेन टेक्निकल का निर्माण किया। इसके साथ ही कंपनी भारत में 97% शुद्धता के साथ पाइराज़ोसल्फ़्यूरॉन एथिल टेक्निकल बनाने वाली पहले स्वदेशी कंपनी बन गई। भारत के 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में कंपनी का सेल्स नेटवर्क है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)