आज से 20-30 वर्ष बाद 1 करोड़ रुपये में भी नहीं होगा गुजारा, ये है वजह

मुद्रास्फीती कैलकुलेटर के मुताबिक ये आकलन किया गया है कि आज से 10, 20, 30 साल बाद एक करोड़ रुयये का वास्तविक मूल्य क्या होगा। 

Yatish Srivastava | Published : Aug 27, 2024 4:09 AM IST / Updated: Aug 27 2024, 10:41 AM IST

बिजनेस डेस्क। क्या आपको पता है कि आज से करीब 10, 20, 30 सालों बाद एक करोड़ रुपये की वास्तविक कीमत कितनी होगी। नहीं तो जान लीजिए मुद्रा स्फीति कैलकुलेटर ने इसका भी आकलन कर लिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज आपको जो एक करोड़ रुपये बेहतर लाइफ स्टाइल के लिए काफी लग रहा है आज के 25-30 साल बाद यही बुनियादी जरूरतों की पूर्ति तक ही सीमित रह जाएगा। मुद्रास्फीति कैलकुलेटर ने सालों बाद आने वाली महंगाई की स्थिति का आकलन कर इसे कैलकुलेट किया है।

समय के साथ रुपये की कीमत कर देती है मुद्रास्फीति
आज की तारीख में एक करोड़ रुपये भले ही आपके घर बनाने का सपना पूरा कर दे, आपके बच्चों की एजुकेशन और रिटायरमेंट के बाद की समस्या को हल कर देगा लेकिन सच ये है कि 25 से 30 वर्ष बाद ये राशि आपके लिए बहुत साबित होगी। समय के साथ मुद्रास्फीति रुपये के मूल्य को कम कर देती है। आज जो धन आपको पर्याप्त लग रहा है, कल उसमें गुजारा मुश्किल हो जाएगा। 

Latest Videos

समय के साथ मुद्रास्फीति आपकी परचेजिंग पावर को कम करती जाती है। महंगाई और खर्च के हिसाब से आपकी धनराशि कम होने लगती है। आइये जानते हैं केसे…

पढ़ें Premier Energies IPO: क्या 787 रुपए पर होगी लिस्टिंग? जानें कब खुल रहा आईपीओ

साल दर साल महंगाई बढ़ने से पड़ता है असर
मुद्रास्फीति कैलकुलेशन में यह बात साबित होती है कि भविष्य की स्थितियों के लिए एक करोड़ रुपये आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुद्रास्फीति के कारण समय के साथ रुपये के मूल्य में गिरावट आने लगती है। इसे ऐसे समझ सकते हैं किसी गाड़ी की कीमत आज 10 लाख है तो  20 साल सोचिए उसकी कीमत कितनी अधिक हो जाएगी। जैसे 20 साल पहले वस्तुओं की कीमत आज से काफी कम हुआ करती थीं। ये अंतर ही रुपये की कीमत को कम कर देता है। 

जानें क्या होगी 10, 20, 30 साल बाद एक करोड़ की वैल्यू
आज से 10 साल बाद 6% महंगाई दर के हिसाब से 1 करोड़ रुपये की कीमत घटकर 55.84 लाख रुपये हो जाएगी। यानी मुद्रास्फीति के प्रभाव एक करोड़ रुपये के मूल्य में करीब 50 फीसदी की गिरावट आ जाएगी। यह भविष्य की बचत और निवेश पर पड़ने वाले प्रभाव को दिखाता है। जबकि 20 साल पर इसी दर पर एक करोड़ रुपये 31.18 लाख के बराबर हो जाएगा। वहीं 30 साल बाद इसकी कीमत 17.41 लाख के बराबर हो जाएगी जो कि काफी कम है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया