Infosys वाले नारायण मूर्ति ने बताया मुनाफा कमाने का सबसे सॉलिड फॉर्मूला

Published : May 21, 2024, 12:44 PM IST
Narayana Murthy

सार

नारायण मूर्ति ने इंफोसिस की ग्रोथ का सीक्रेट बताते हुए कहा कि किस तरह कंपनी बनाने के बाद उसे सिर्फ लाभ कमाना ही नहीं, सम्मान पाने लायक भी बनाया। उन्होंने कहा कि शुरू से ही कंपनी कस्टमर्स के भरोसेमंद और हर किसी का पसंद बनना चाहती थी।

बिजनेस डेस्क : इंफोसिस (Infosys) फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) ने ग्रोथ और प्रॉफिट बुक करने का जबरदस्त और सॉलिड फॉर्मूला बताया है। सोमवार को उन्होंने बताया कि कैसे कोई कंपनी आगे बढ़ सकती है, मुनाफा कमा सकती है और अपने कस्टमर्स के बीच भरोसा बनाए रख सकती है। 5 दिन के लिए वियतनाम गए आईटी दिग्गज ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी एफपीटी के चेयरमैन ट्रुओंग जिया बिन्ह के साथ बातचीत की और कंपनियों के लिए क्या-क्या जरूरी है, इसके बारें में बताया।

Infosys की ग्रोथ का सीक्रेट

नारायण मूर्ति ने इंफोसिस की ग्रोथ का सीक्रेट बताते हुए कहा कि किस तरह कंपनी बनाने के बाद उसे सिर्फ लाभ कमाना ही नहीं, सम्मान पाने लायक भी बनाया। उन्होंने कहा कि शुरू से ही कंपनी कस्टमर्स के भरोसेमंद और हर किसी का पसंद बनना चाहती थी। इसी के हिसाब से उनकी टीम आगे बढ़ी। उन्होंने कहा, 'कस्टमर्स का सम्मान ही प्रॉफिट में बदलता है और टॉप टैलेंट को अट्रैक्ट करता है। अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो कस्टमर्स का भरोसा जीतने के लिए काम करना चाहिए।'

कर्मचारियों को प्रॉयरिटी दें- मूर्ति

नारायण मूर्ति ने कहा कि 'दुनियाभर में कई सफल बिजनेसमैन अपनी हिस्सेदारी का 75 परसेंट तक जूनियर को दे देते हैं। इंफोसिस भी यही करती है। कंपनी हेड को लाभ पहुंचाने के अलावा कर्मचारियों को खुद भी कंपनी के सम्मान और संरक्षण की जरूरत है। कंपनियों को कर्मचारियों को लंबे समय तक जोड़े रखना चाहिए, उन्हें सही माहौल देना चाहिए। मेरा मानना है कि पैसा ही महत्वपूर्ण नहीं कर्मचारी अपनी क्षमताओं और काम का सम्मान और सराहना चाहता है।'

तेजी से ग्रोथ कर रहा देश

इंफोसिस फाउंडर ने वियतनाम की क्षमता पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि, 'यह देश एशिया में तेजी से ग्रोथ कर रहा है। विकसित देश बनने की ओर बढ़ रहा है। वियतनाम कई देशों की तुलना में सबसे तेजी से अपने लोगों की ग्रोथ करेगा। मुझे इस देश के विकास पर पूरा भरोसा है।'

इसे भी पढ़ें

सोना-चांदी ही नहीं इस धातु की भी बढ़ने वाली है रफ्तार, बना देगी मालामाल !

 

4 जून के बाद झूमेगा शेयर बाजार, मोदी की गारंटी !

 

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग