लिस्टिंग पर दुखाया दिल, अगले ही पल किया मालामाल..शेयर नहीं सोना निकला ये Stock

Published : Nov 21, 2024, 09:18 PM IST
Inox Green Energy multibagger stock

सार

Inox Green Energy Services के शेयर ने लिस्टिंग के दिन निवेशकों को 9% का नुकसान कराया था, लेकिन बाद में इसने 120% का तगड़ा रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया। इसका 52 वीक हाई 224 रुपए है।

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने आईपीओ के बाद हुई लिस्टिंग में निवेशकों को निराश किया है। हालांकि, बाद में इन शेयरों ने इन्वेस्टर्स को इतना तगड़ा रिटर्न दिया कि उनके तो मानो बल्ले-बल्ले हो गई। इन्हीं में से एक शेयर है Inox Green Energy Services का। लिस्टिंग पर इस शेयर की परफॉर्मेंस से निवेशकों ने माथा पीट लिया था, लेकिन बाद में इसने उनके सारे गिले-शिकवे दूर कर दिए।

लिस्टिंग डे पर कराया 9% से ज्यादा का नुकसान

Inox Green Energy Services के स्टॉक का आईपीओ प्राइस 65 रुपए था, लेकिन लिस्टिंग वाले दिन ये 59 रुपए पर क्लोज हुआ। यानी निवेशकों को हर एक शेयर पर 6 रुपए का नुकसान हुआ। लिस्टिंग डे पर इसके रिटर्न की बात करें तो इसने इन्वेस्टर्स को करीब 9% का लॉस कराया।

लिस्टिंग के बाद से अब तक दिया 120% का रिटर्न

Inox Green Energy Services का आईपीओ 11 से 15 नवंबर के बीच आया था। वहीं, इसकी लिस्टिंग 23 नवंबर, 2022 को हुई थी। तब से अब तक इस शेयर ने निवेशकों को ओवरऑल 120% का रिटर्न दिया है। फिलहाल इस स्टॉक की कीमत 142.18 रुपए है।

224 रुपए तक का सफर तय कर चुका स्टॉक

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 224.65 रुपए है। वहीं, इसके 52 वीक लो लेवल की बात करें तो ये अपने आईपीओ प्राइस के करीब यानी 67 रुपए तक टूट चुका है। हालांकि, इसका ऑलटाइम लो लेवल आईपीओ प्राइस से भी नीचे महज 38.40 रुपए है। गुरुवार 21 नवंबर, 2024 को स्टॉक में करीब 5% की गिरावट देखने को मिली और ये 7.44 रुपए टूटकर 142 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय पर ये स्टॉक 140.81 रुपए तक टूट गया था। हालांकि, बाद में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली।

5200 करोड़ से ज्यादा है कंपनी का मार्केट कैप

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के स्टॉक की बात करें तो इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। वहीं, कंपनी का कुल मार्केट कैप फिलहाल 5,218 करोड़ रुपए है। बता दें कि आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (IEGSL) भारत में पवन ऊर्जा संचालन और रखरखाव से जुड़ी सर्विसेज प्रोवाइड कराती है। ये पवन ऊर्जा फॉर्म प्रोजेक्ट, पवन टरबाइन जनरेटरों के लिए ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस से जुड़ी सेवाएं देती है। ये आइनॉक्स विंड लिमिटेड की सहायक कंपनी है, जो मुख्यत: गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, और तमिलनाडु में काम करती है।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।)

ये भी देखें: 

Adani: चंद घंटे और अडानी की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए स्वाहा, टॉप-20 से भी बाहर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन