पीएम बोले-देश का भविष्य बनाएगा यह बजट, रिसर्च-इनोवेशन पर खर्च होंगे 1 लाख करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पेश किया गया बजट देश का भविष्य बनाएगा। रिसर्च और इनोवेशन पर 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

 

Vivek Kumar | Published : Feb 1, 2024 8:18 AM IST / Updated: Feb 01 2024, 02:37 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पेश किया गया अंतरिम बजट विकसित भारत के चार स्तंभ युवा, गरीब, महिला और किसान सभी को एम्पावर करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। इस बजट में 2047 के विकसित भारत के नींव को मजबूत करने की गारंटी है।

उन्होंने ने कहा, "इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। बजट में दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। रिसर्च और इनोवेशन पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है। स्टार्टअप को मिलने वाली टैक्स छूट के विस्तार का ऐलान किया गया है।"

 

 

11 लाख 11 हजार 111 करोड़ होगा कैपिटल एक्सपेंडिचर

पीएम मोदी ने कहा, "इस बजट में राजकोषीय घाटा को नियंत्रण में रखते हुए कैपिटल एक्सपेंडिचर को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है। इससे भारत में 21वीं सदी के आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अनगिनत नए अवसर तैयार होंगे। बजट में वंदेभारत स्टैंडर्ड की 40 हजार आधुनिक बोगियां बनाकर सामान्य यात्री ट्रेनों में लगाने का ऐलान किया गया है। इससे देश के अलग-अलग रेल रूट पर करोड़ों रेल यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।"

3 करोड़ महिलाओं को बनाएंगे लखपति

पीएम ने कहा, "हम एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं। उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं। गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में चार करोड़ से अधिक घर बनाए। अब हमने दो करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था। इसे बढ़ाकर तीन करोड़ किया गया है।"

उन्होंने कहा, "आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों की बहुत मदद की है। अब आंगनवाड़ी और आशा वर्कर को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस बजट में गरीब और मध्यमवर्ग को सशक्त करने के लिए, आय के नए अवसर बनाने पर भी बहुत जोड़ दिया गया है। रूफ टॉप सोलर अभियान में 1 करोड़ परिवारों को सोलर रूफ टॉप के माध्यम से मुफ्त बिजली प्राप्त होगी। इतना ही नहीं, सरकार को अतिरिक्त बिजली बेचकर लोगों को 15-20 हजार रुपए प्रतिवर्ष की आय भी होगी।"

यह भी पढ़ें- Budget Big Announcement: बजट में 3 रेल कॉरिडोर, PM योजना के तहत 2 करोड़ घर बनाने समेत हुए ये बड़े ऐलान

नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत बड़े फैसले लिए गए। नैनो डीएपी का उपयोग हो, पशुओं के लिए नई योजना हो, पीएम मतस्य संपदा योजना का विस्तार हो और आत्मनिर्भर तेल बीज अभियान हो, इससे किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।”

यह भी पढ़ें- Budget 2024: वित्त मंत्री ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी सौगात, सर्वाइकल कैंसर रोकने के लिए फ्री वैक्सीन

Read more Articles on
Share this article
click me!