चुपके से बीवी की बात सुनकर पति ने खरीदे शेयर, एक झटके में छाप डाले 14 Cr

शेयर बाजार में शॉर्टकट अपनाकर एक शख्स ने कुछ ही समय में 14 करोड़ रुपए कमाए, लेकिन उसका ये तरीका उसे भारी पड़ गया। पोल खुलने के बाद उसे सबकुछ गंवाना पड़ा।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 26, 2024 11:49 AM IST / Updated: Sep 26 2024, 05:47 PM IST

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में सिर्फ पैसा लगाकर कमाई करना ही नहीं, एक-एक जानकारी रखना जरूरी है। वरना कई बार हाथ में आए रुपए और रिटर्न जा भी सकते हैं। कुछ ट्रेडिंग का तरीके तो ऐसे हैं, जो जेल और जुर्माना जैसी सजा भी दिलवा सकते हैं। ऐसा ही हुआ 42 साल के एक शख्स के साथ. जिसने शेयर मार्केट में कुछ ही समय में 14 करोड़ रुपए छाप डाले लेकिन उसका तरीका गलत माना गया और उसे अपना सबकुछ गंवाना पड़ा। पोल खुलने के बाद वह बुरी तरह फंस गया और उसके हाथ कुछ नहीं लगा। जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ...

शेयर मार्केट में शॉर्टकट पड़ा महंगा

Latest Videos

शेयर बाजार में निवेश के एक नहीं कई तरीके हैं। इनमें कुछ सही तो कुछ गलत हैं। कुछ लोग शेयर मार्केट में शॉर्टकट तरीके से मोटा पैसा बनाते हैं, जो गलत भी हो सकते हैं। गलत तरीकों में एक इनसाइडर ट्रेडिंग भी है, जो भारत समेत पूरी दुनिया में अपराध माना जाता है। कुछ निवेशक चोरी-चुपके इनसाइडर ट्रेडिंग (Insider Trading) करते हैं। 90 के दशक में हर्षद मेहता ने भी शेयर मार्केट से कमाई करने के लिए इस तरह के तरीके अपनाए थे। अमेरिका के रहने वाले टायलर लाउडन भी इसी चक्कर में फंसे और अपने 14 करोड़ गंवा दिए।

बीवी की चुपके से बात सुनकर खरीदे शेयर

यह पूरा मामला अमेरिका (America) के टेक्सास का है। अमेरिकन सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की इसी साल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 42 साल के टायलर लाउडन नाम के शख्स ने अपनी बीवी की पोजिशन का फायदा उठाकर शेयर मार्केट में करोड़ों रुपए बनाए। इस शख्स की बीवी ब्रिटिश ऑयल कंपनी में जॉब करती है। वर्क फ्रॉम होम के दौरान वह अपने कलीग से फोन पर कंपनी की एक डील को लेकर बात कर रही थी, जिसे सुनकर उसने कंपनी के शेयर खरीद लिए।

एक झटके में कमाए 14 करोड़

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने बताया कि बीवी और उसके कलीग की टायलर ने बातचीत सुनी। उसे पता चला कि ब्रिटिश पेट्रोलियम (British Petroleum) जल्द ही ट्रेवल सेंटर्स ऑफ अमेरिका कंपनी को खरीदने जा रही है। इसके बाद उसने कंपनी के शेयर खरीदने शुरू कर दिए। जैसे ही बीपी ने ट्रेवल सेंटर्स को खरीदने वाली डील फाइनल की, कंपनी का शेयर भागने लगा। इसका फायदा टायलर को मिला और करीब 17.6 लाख डॉलर यानी 14 करोड़ रुपए की कमाई की।

इनसाइडर ट्रेडिंग क्या होती है

जब कंपनी के अंदर का कोई एम्प्लॉई या उससे जुड़ा शख्स अंदर की खबरों के आधार पर ट्रेडिंग करता है या लीक करता है तो इनसाइडर ट्रेडिंग कहलाता है। इसमें अक्सर लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों या किसी नजदीकी को शामिल कर ट्रेडिंग करते हैं। दरअसल, कंपनी के लोगों को उसके मुनाफे, तिमाही नतीजे या किसी डील की पहले ही जानकारी होती है, जो लोगों को पहले ही पॉजिशन बनाने को कह देते हैं। जब कंपनी इसका पब्लिकली ऐलान करती है तो शेयर में उछाल आ जाता है। इस दौरान इनसाइडर ट्रेडर बड़ा प्रॉफिट कमाते हैं। इसका नुकसान आम निवेशकों को होता है।

इनसाइडर ट्रेडिंग की सजा क्या है

भारत में इनसाइडर ट्रेडिंग बैन है। इसे गैरकानूनी माना जाता है। सेबी (SEBI) ने इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने के लिए सेबी रेगुलेशन एक्ट (SEBI Regulations 2015 Act) बनाया है। इसमें इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़े नियम-कानून तय हैं। इनका उल्लंघन पर जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है। इसमें 10 साल तक जेल और 25 करोड़ तक जुर्मान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

7वीं पास के खाते में आए 11000 Cr, चंद मिनटों में छाप डाले इतने सारे पैसे

4 शेयर, 1 टेक्नीक और छाप दिए करोड़ों..वो Idea जिसने बदल दी शख्स की किस्मत

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024