Gold ETF : रिस्क कम, रिटर्न ज्यादा...खरीदना-बेचना आसान, जानें 10 फायदे

Published : Sep 26, 2024, 09:49 AM IST
Gold ETF

सार

सोने की कीमतों में तेजी के बीच, गोल्ड ETF ने एक साल में 26% से अधिक का रिटर्न दिया है। इसमें निवेश काफी आसान और कम रिस्की होता है। सबसे बड़ी बात कि इसके न खोने, न चोरी होने का डर रहता है।

बिजनेस डेस्क : 1 जनवरी, 2024 को सोना 63,352 रुपए का था, जो 26 सितंबर को ही 77,000 रुपए के पार चला गया है। कई मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना (Gold) बहुत जल्द 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। अगर आप भी सोने की इस तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं तो गोल्ड ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) अच्छा ऑप्शन हो सकता है। एक साल के अंदर ही इससे 26% से भी ज्यादा रिटर्न मिला है। इसे शेयर की तरह आसानी से खरीद और बेच भी सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं गोल्ड ETF में इन्वेस्टमेंट का तरीका, इसके फायदे और 5 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड्स के बारें में...

गोल्ड ETF क्या होते हैं

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी गोल्ड ईटीएफ सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर चलते हैं। 1 गोल्ड ETF यूनिट का मतलब 1 ग्राम शुद्ध सोना होता है। गोल्ड ETFs को शेयर की तरह ही NSE और BSE पर खरीद-बेच सकते हैं। इसमें सोना नहीं, बल्कि उसके बराबर पैसा मिलता है।

गोल्ड ETF में निवेश के 10 फायदे

  1. गोल्ड ईटीएफ से खरीदा गया सोना 99.5% शुद्ध होता है।
  2. ETF यूनिट्स को शेयर की तरह ही खरीद सकते हैं।
  3. इसे जब चाहें खरीद और बेच सकते हैं, मतलब हाई लिक्विडिटी है।
  4. बेहद कम रुपए से गोल्ड ईटीएफ की शुरुआत कर सकते हैं।
  5. गोल्ड ETF में SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए भी निवेश कर सकते हैं।
  6. गोल्ड ETF को डीमैट अकाउंट से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
  7. गोल्ड ETF के न चोरी होने का डर है और ना ही खोने का।
  8. इसमें निवेश शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव जैसा नहीं बल्कि कम है।
  9. गोल्ड ईटीएफ में फिजिकल गोल्ड की तरह मेकिंग चार्ज भी नहीं लगता है।
  10. लोन लेने में गोल्ड ETF को सिक्योरिटी के तौर पर रख सकते हैं।

5 हाई रिटर्न वाले गोल्ड ETF

  1. SBI Gold ETF- एक साल में 26.49% और 5 साल में 92.66% का रिटर्न
  2. Axis Gold ETF- एक साल में 26.40% और 5 साल में 91.84% का रिटर्न
  3. Nippon Gold ETF- एक साल में 26.34% और 5 साल में 91.10% का रिटर्न
  4. Birla Sun Life Gold ETF- एक साल में 25.49% और 5 साल में 93.31% का रिटर्न
  5. ICICI Prudential Gold ETF- एक साल में 23.55% और 5 साल में 106.72% का रिटर्न

इसे भी पढ़ें

कम लोगों को पता यह बात...बीवी के नाम FD कराने पर होता है बड़ा फायदा

 

पोस्ट ऑफिस PPF : रोज 250 रु बचाओ, 24 लाख से ज्यादा पाओ!

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें