सोने की कीमतों में तेजी के बीच, गोल्ड ETF ने एक साल में 26% से अधिक का रिटर्न दिया है। इसमें निवेश काफी आसान और कम रिस्की होता है। सबसे बड़ी बात कि इसके न खोने, न चोरी होने का डर रहता है।
बिजनेस डेस्क : 1 जनवरी, 2024 को सोना 63,352 रुपए का था, जो 26 सितंबर को ही 77,000 रुपए के पार चला गया है। कई मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना (Gold) बहुत जल्द 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। अगर आप भी सोने की इस तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं तो गोल्ड ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) अच्छा ऑप्शन हो सकता है। एक साल के अंदर ही इससे 26% से भी ज्यादा रिटर्न मिला है। इसे शेयर की तरह आसानी से खरीद और बेच भी सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं गोल्ड ETF में इन्वेस्टमेंट का तरीका, इसके फायदे और 5 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड्स के बारें में...
गोल्ड ETF क्या होते हैं
एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी गोल्ड ईटीएफ सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर चलते हैं। 1 गोल्ड ETF यूनिट का मतलब 1 ग्राम शुद्ध सोना होता है। गोल्ड ETFs को शेयर की तरह ही NSE और BSE पर खरीद-बेच सकते हैं। इसमें सोना नहीं, बल्कि उसके बराबर पैसा मिलता है।
गोल्ड ETF में निवेश के 10 फायदे
5 हाई रिटर्न वाले गोल्ड ETF
इसे भी पढ़ें
कम लोगों को पता यह बात...बीवी के नाम FD कराने पर होता है बड़ा फायदा
पोस्ट ऑफिस PPF : रोज 250 रु बचाओ, 24 लाख से ज्यादा पाओ!