43 के भाव लिए 5000 शेयर, किस्मत ने ली करवट..फिर ऐसे बरसा पैसा कि समेटना मुश्किल

राकेश झुनझुनवाला ने मात्र ₹5000 से निवेश शुरू कर ₹44,000 करोड़ से ज्यादा का साम्राज्य खड़ा किया। जानिए कैसे Tata Tea और Titan जैसे शेयरों ने उन्हें बनाया Big Bull.

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से मशहूर इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला को भला कौन नहीं जानता। अगस्त, 2022 में भले वो इस दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन शेयर मार्केट की दुनिया में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। झुनझुनवाला ने महज 5 हजार रुपए की पूंजी से 44,000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का एम्पायर खड़ा किया। जानते हैं उन्होंने कैसे और किस स्टॉक से बनाई इतनी बड़ी संपत्ति।

150 अंकों पर था सेंसेक्स, जब झुनझुनवाला ने ली मार्केट में एंट्री

राकेश झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट में अपना सफर 1985 में शुरू किया था। उस वक्त सेंसेक्स महज 150 प्वाइंट पर था, जबकि आज वो करीब 80,000 अंकों तक पहुंच चुका है। यानी तब से लेकर अब तक सेंसेक्स करीब 533 गुना रिटर्न दे चुका है।

Latest Videos

5000 रुपए से शुरू किया था निवेश

राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में सिर्फ 5000 रुपए से शेयर बाजार में निवेश शुरू किया था। इस पैसे से उन्होंने पहले इन्वेस्टमेंट करना सीखा और जब उनके अंदर थोड़ा कॉन्फिडेंस आ गया तो उन्होंने अपने भाई के एक क्लाइंट से 2.5 लाख रुपए लोन लिए। ये लोन उन्हें इस वादे पर मिला था कि वो सामनेवाले को FD से ज्यादा अच्छा रिटर्न दिलाएंगे। उस दौर में बैंक एफडी पर करीब 10 प्रतिशत रिटर्न मिलता था। लेकिन राकेश झुनझुनवाला को इस शर्त पर लोन मिला कि वो उन्हें 18% का रिटर्न दिलाएंगे।

43 रुपए पर खरीदे चाय कंपनी के 5000 शेयर

राकेश झुनझुनवाला ने लोन के पैसों से चाय कंपनी Tata Tea के 5000 शेयर महज 43 रुपए के भाव पर खरीद लिए। उनकी खरीद के सिर्फ तीन महीने में ही शेयर का भाव 143 रुपए पर पहुंच गया। इस शेयर से उन्होंने तीन गुना से भी ज्यादा प्रॉफिट कमाया और यहीं से शेयर मार्केट में उनका असली सफर शुरू हुआ।

Tata ग्रुप के ही एक और शेयर में लगा दिया पैसा 

1986 में जब हर कोई मंदी की वजह से शेयर मार्केट में पैसा लगाने से घबरा रहा था, तब राकेश झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप के ही एक और स्टॉक TATA Power को खरीदा। इस शेयर से उन्हें इतना प्रॉफिट हुआ कि झुनझुनवाला की नेटवर्थ बढ़कर 50 लाख रुपए पर पहुंच गई। इसके बाद 1986 से 1989 के बीच उन्होंने अलग-अलग कंपनियों में निवेश कर करीब 20-25 लाख रुपए और कमा लिए। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ बढ़कर 1 करोड़ रुपए पहुंच गई।

जब झुनझुनवाला ने SESA GOA के शेयर को खरीद लिया बड़ा रिस्क

इसके बाद राकेश झुनझुनवाला ने Sesa Goa कंपनी के 4 लाख शेयर 28 रुपए के भाव पर खरीद लिए। कुछ दिन ही बाद शेयर की कीमत बढ़कर 65 रुपए पहुंच गई। ऐसे में उन्होंने ढाई लाख शेयर इसी भाव पर बेचकर तगड़ा मुनाफा कमाया। कुछ दिनों बाद शेयर 150 रुपए पर पहुंच गया तो उन्होंने अपने पास रखे 1 लाख शेयर और बेच दिए। कुछ साल बाद इस शेयर की कीमत 2200 रुपए पहुंच गई तो उन्होंने अपने पास बाकी बचे स्टॉक्स भी बेच दिए। इससे उनकी नेटवर्थ बढ़कर 2.5 करोड़ रुपए पहुंच गई।

2002-03 में झुनझुनवाला ने खरीदे Titan के शेयर

2002-03 में राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी के शेयरों में पैसा लगाया। उन्होंने 3 रुपए के भाव पर इस कंपनी के 4.4 करोड़ शेयर खरीद लिए। इसके लिए उन्हें करीब 13 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ा। निवेश के कुछ दिनों बाद ही शेयर बढ़कर 80 रुपए पहुंच गया। इसके चलते उनकी नेटवर्थ भी बढ़कर 300 करोड़ रुपए हो चुकी थी।

नहीं बेचा Titan का एक भी शेयर

राकेश झुनझुनवाला ने छोटा फायदा कमाकर निकलने के बजाय टाइटन के शेयर में बने रहने का फैसला किया। उन्होंने इसका एक भी शेयर नहीं बेचा। बता दें कि आज के समय में Titan के शेयर की कीमत करीब 3300 रुपए है। टाइटन में झुनझुनवाला की 5.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसकी कुल वैल्यू करीब 14,741 करोड़ रुपये है।

झुनझुनवाला के पास किस स्टॉक में कितनी होल्डिंग्स

जब राकेश झुनझुनवाला का निधन हुआ तो उनके पोर्टफोलियों में 44 स्टॉक थे। इसमें टाइटन में उनकी सबसे ज्यादा 11000 करोड़ की होल्डिंग्स थी। इसके अलावा टाटा मोटर्स में करीब 3741 करोड़, क्रिसिल में 1300 करोड़, फोर्टिस हेल्थकेयर में 898 करोड़, फेडरल बैंक में 850 करोड़, इंडियन होटल कंपनी में 850 करोड़, NCC लिमिटेड में 500 करोड़, रैलिस इंडिया में 400 करोड़ और नजारा टेक्नोलॉजी में 423 करोड़ रुपए की होल्डिंग्स थी। बता दें कि उनके जाने के बाद अब पत्नी रेखा झुनझुनवाला ही उनके पोर्टफोलियो को मैनेज करती हैं।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

कौन है ये दानी जिसने बांट दिए 10000 Cr, इस दौलत में बन जाएं 'मन्नत' जैसे 50 घर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं