महज 90 दिन में बना देगा अमीर, ₹70 के शेयर में आने वाली है गजब की तेजी!

70 रुपए के शेयर में जबरदस्त तेजी आने वाली है। इस शेयर ने पिछले पांच साल में बंपर रिटर्न दिया है। बुधवार को शेयर में मामूली गिरावट आई लेकिन ब्रोकरेज हाउस इस पर बुलिश हैं।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में बुधवार, 27 नवंबर को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स आज 230 अंक बढ़कर 80,234 और निफ्टी 80 उछलकर 24,274 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) पर टॉप गेनर अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd) रहा। इस दौरान कई शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं, कुछ शेयर अभी भी गिरावट में हैं लेकिन उनमें तेजी आने का पोटेंशियल है। ऐसा ही एक शेयर जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड (Jindal Worldwide Ltd) का है। टेक्सटाइल सेक्टर के इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं। इस स्टॉक को कुछ समय के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। आइए जानते हैं ये शेयर कहां तक जा सकता है...

जिंदल वर्ल्डवाइड शेयर का भाव

बुधवार को जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयर की चाल बेहद सुस्त रही। 1.33% की गिरावट के साथ शेयर (Jindal Worldwide Share Price) 319 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस शेयर में आने वाले तीन महीने में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। पिछले कुछ समय में शेयर का रिटर्न भी जोरदार रहा है।

Latest Videos

69 रुपए के शेयर का बंपर रिटर्न

पिछले पांच सालों में जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न (Jindal Worldwide Share Return) दिया है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 69 रुपए थी, जो बढ़कर 400 रुपए के पार पहुंच गया। अभी शेयर 319 रुपए पर है। इस शेयर का 52 वीक हाई 439.80 रुपए और 52 वीक लो लेवल 268 रुपए है।

जिंदल वर्ल्डवाइड शेयर का टारगेट प्राइस

जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयर में दांव लगाने का यह सही मौका हो सकता है। आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने इस शेयर में बढ़त की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज फर्म ने मिड टर्म के लिए इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। तीन महीने के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस (Jindal Worldwide Share Price Target) 370 रुपए बताया है। मतलब 90 दिनों में शेयर 19% तक का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का स्टॉपलॉस 300-320 रुपए रखने को कहा है।

जिंदल वर्ल्डवाइड शेयर होल्डिंग पैटर्न

जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। इसके शेयरहोल्डिंग पैटर्न (Jindal Worldwide Shareholding Pattern) पर नजर डालें तो इसका 59.81% हिस्सा प्रमोटर्स के पास है। बाकी 40.19% हिस्सा पब्लिक के पास है।

क्या जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड फायदे वाली कंपनी है

सितंबर तिमाही में जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड के ऑपरेशंस से रेवेन्यू 570.8 करोड़ रुपए है, जो सालाना हिसाब से 45.7% अधिक है। टैक्स के बाद कंपनी का मुनाफा 17.3 करोड़ रुपए का है। कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन साल दर साल 24 bps की गिरावट आई है, जो अब 3.03% पर है। सालाना आधार पर कंपनी का EBITDA 38.3% बढ़कर 48.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

13 दिन में डबल किया पैसा, जानें कौन सा शेयर बना नोट छापने की मशीन

 

100 रुपए ने कमाकर दिए डेढ़ करोड़, शेयर से भी धांसू निकली ये चीज!

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts