इस शेयर में लगाओ दांव, दो महीने में ही बन जाओगे मालामाल!

Published : Nov 27, 2024, 04:16 PM IST
Investor

सार

एक सीमेंट स्टॉक में निवेश की सलाह आई है। दो महीने के लिए इस शेयर को खरीदने पर बंपर रिटर्न मिल सकता है। हर शेयर पर 2,000 रुपए से ज्यादा का मुनाफा हो सकता है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में इन दिनों उतार-चढ़ाव का माहौल है। कभी बाजार में तेजी तो कभी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में कई मार्केट एक्सपर्ट्स ट्रेडिंग छोड़ स्टॉक इन्वेस्टमेंट पर फोकस करने की सलाह दे रहे हैं। एक सीमेंट स्टॉक में खरीदारी की एक्सपर्ट की सलाह आई है। इसमें पोजिशनल निवेशकों के लिए बड़ा मौका बन रहा है। आने वाले समय में इसमें जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद है। जिसका फायदा निवेशकों को होगा। आइए जानते हैं इस शेयर का नाम और क्या है टारगेट प्राइस...

इस शेयर में आने वाली है तेजी

अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज बुलिश हैं। बुधवार, 27 नवंबर 2024 को यह सीमेंट स्टॉक (UltraTech Cement Share Price) मामूली बढ़त के साथ 11,159.95 रुपए पर बंद हुआ। इसका टेक्निकल सेटअप ब्रोकरेज को अट्रैक्ट कर रहा है। इससे आने वाले दो महीने में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है।

अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर का प्राइस टारगेट

ब्रोकरेज HDFC सिक्योरिटीज ने आने वाले दो महीने के लिए पोजिशनल इन्वेस्टर्स को अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के दो टारगेट (UltraTech Cement Share Price Target) दिए हैं। इसका पहला टारगेट 12,414 रुपए और दूसरा टारगेट 13,342 रुपए है। मौजूदा भाव पर इस शेयर को खरीदने से 60 दिनों में शेयर से करीब 2,300 रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

अल्ट्राटेक सीमेंट स्टॉक का स्टॉपलॉस

ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को 11,370-11,650 रुपए की रेंज में खरीदने को कहा है। 11,137 रुपए के आसपास इसे एवरेज कर सकते हैं। इस शेयर का स्टॉपलॉस 10,789 रुपए रखना है। HDFC सिक्योरिटीज का कहना है कि विकली टाइम फ्रेम पर शेयर ने कंसोलिडेशन ब्रेक लिया है। इसमें मोमेंटम बने हुए हैं, जो अपट्रेंड का संकेत दे रहे हैं। इसका वॉल्यूम भी काफी हेल्दी है। ऐसे में शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है।

अल्ट्राटेक सीमेंट का 52 वीक हाई

अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर ने 27 सितंबर 2024 को 12,138 रुपए का 52 वीक हाई (UltraTech Cement Share 52 Week High) बनाया था, जो इस शेयर का ऑल टाइम हाई है। इस शेयर का 52 वीक लो 8,582 रुपए है, जो 28 नवंबर 2023 को बनाया था।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

13 दिन में डबल किया पैसा, जानें कौन सा शेयर बना नोट छापने की मशीन

 

100 रुपए ने कमाकर दिए डेढ़ करोड़, शेयर से भी धांसू निकली ये चीज!

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर