पॉकेटमनी के 2000 से कैसे बनाए 100 करोड़, मौज-मस्ती की उम्र में अरबपति बना लड़का

एक 24 वर्षीय लड़के ने महज 2000 रुपए के निवेश से शेयर बाजार में कैसे 100 करोड़ रुपए कमाए? जानिए संकर्ष चंदा की प्रेरणादायक कहानी और उनकी सफलता का राज।

Ganesh Mishra | Published : Sep 27, 2024 2:30 PM IST

बिजनेस डेस्क। कभी आपने सोचा है कि पढ़ाई-लिखाई की उम्र में एक लड़का 100 करोड़ का मालिक बन सकता है। जिस उम्र में लड़के खाने-पीने और मौज मस्ती में अपना समय गुजारते हैं, उस उम्र में इस लड़के ने सिर्फ 2000 रुपए के इन्वेस्टमेंट से करोड़ों रुपए कमाए हैं। आज के दौर में साधारण से दिखने वाले इस 24 साल के लड़के की गिनती देश के जाने-माने शेयर निवेशकों में होती है। आखिर कौन ये बंदा और कैसे बना अरबपति, जानते हैं इंस्पायरिंग स्टोरी।

महज 16 साल की उम्र में शुरू की ट्रेडिंग

Latest Videos

ये कहानी हैदराबाद के रहने वाले संकर्ष चंदा की है। संकर्ष ने महज 16 साल की उम्र में ही शेयर ट्रेडिंग शुरू कर दी थी। दरअसल, संकर्ष जब 2016 में ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे थे, तभी शेयर बाजार को लेकर उनकी दिलचस्पी बढ़ी। हालांकि, अभी उन्होंने शेयर में पैसा लगाना शुरू नहीं किया था।

फिर किससे इंस्पायर हुए संकर्ष

इसी दौरान संकर्ष ने एक बार अमेरिकन इकोनॉमिस्ट बेंजामिन ग्राहम का एक आर्टिकल पढ़ा। ग्राहम को 'वैल्यू इन्वेस्टिंग' का पिता कहा जाता है। इसके बाद तो शेयर बाजार से पैसे कमाने की उनकी इच्छा इतनी बढ़ गई की उन्होंने बीच में ही अपनी बीटेक की पढ़ाई छोड़ दी और शेयर मार्केट के बारे में रिसर्च करने लगे।

जब पॉकेटमनी के 2000 से बना लिए 13 लाख

संकर्ष चंदा ने सबसे पहले अपनी पॉकेटमनी के 2000 रुपए से शेयर बाजार में शुरुआत की। इसके बाद भी वो थोड़ा-थोड़ा पैसा शेयरों में लगाते रहे और अगले 2 साल तक उन्होंने करीब 1.5 लाख रुपए का निवेश कुछ चुनिंदा शेयरों में किया। देखते ही देखते संकर्ष के डेढ़ लाख रुपए दो साल में 13 लाख रुपए हो चुके थे। अब संकर्ष 24 साल के हो चुके हैं और शेयर बाजार के मंजे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्हें अच्छी तरह पता है कि किस शेयर में कब और कितना पैसा लगाना है और कब उससे मुनाफा कमाना है।

लिटिल झुनझुनवाला के नाम से मशहूर हैं संकर्ष

संकर्ष को अब शेयर बाजार की दुनिया में लोग 'लिटिल झुनझुनवाला' के नाम से भी जानते हैं। उनकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी देश और दुनिया के दिग्गज इन्वेस्टर्स से मिलती है। राकेश झुनझुनवाला भी भारत के बड़े निवेशक रहे हैं। ऐसे में बेहद कम समय में शेयर मार्केट के गुर सीख उससे पैसा बनाने की वजह से संकर्ष लिटिल झुनझुनवाला के नाम से फेमस हो गए।

अपनी कंपनी खड़ी करने बेचे 8 लाख रुपए के शेयर

संकर्ष चंदा ने शेयर बाजार से तगड़ा मुनाफ कमाने के बाद अपना फिनटेक स्टार्टअप सावर्ट (Svobodha Infinity Investment Advisors Private Limited) शुरू किया। उनकी ये कंपनी स्टॉक मार्केट के अलावा म्यूचुअल फंड और बॉन्ड में इन्वेस्टमेंट करने में मदद करती है। बता दें कि इस स्टार्टअप की शुरुआत के लिए उन्होंने 2017 में अपने 8 लाख रुपए के शेयर बेच दिए थे।

स्टार्टअप के जरिये 3 साल में ही कमा लिए 58 लाख

इसके बाद संकर्ष ने इस स्टार्टअप के जरिये पहले साल में ही 12 लाख रुपए कमाए। इसके बाद दूसरे साल 14 लाख, फिर तीसरे साल 32 लाख रुपए कमाए। इतना ही नहीं, 2020-21 में उनके इस स्टार्टअप ने करीब 40 लाख रुपए का टर्नओवर किया। स्टार्टअप से हुई कमाई को उन्होंने शेयर बाजार में लगाकर इसे फिर कई गुना बढ़ाया। एक इंटरव्यू में संकर्ष ने कहा था कि फिलहाल उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ रुपए के आसपास है।

इतनी छोटी उम्र में लिख दी किताब

संकर्ष ने 24 साल की छोटी-सी उम्र में ही एक किताब लिखी है, जिसका नाम 'फाइनेंशियल निर्वाण' है। संकर्ष के पास इतना पैसा है, लेकिन उनका जीवन बेहद सादगीभरा है।

ये भी देखें: 

4 शेयर, 1 टेक्नीक और छाप दिए करोड़ों..वो Idea जिसने बदल दी शख्स की किस्मत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल