हसबैंड-वाइफ ने एक ही शेयर पर लगाया दांव, 10 मिनट में कमाई 230 करोड़ पार

एक हसबैंड-वाइफ ने शेयर बाजार में एक ही कंपनी के शेयर खरीदकर भारी मुनाफा कमाया। पत्नी ने जहां 10 मिनट में 233 करोड़ रुपए कमाए, वहीं कुछ साल पहले पति ने इसी शेयर से 850 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 27, 2024 11:09 AM IST / Updated: Sep 27 2024, 04:40 PM IST

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में हमेशा भरोसेमंद कंपनियों में निवेश करने की सलाह दी जाती है। इस ट्रिक से कई निवेशक जमकर पैसा कमाते हैं। ऐसे ही एक हसबैंड-वाइफ ने एक दमदार कंपनी का शेयर खरीदकर 10 मिनट के अंदर ही हजारों करोड़ रुपए कमाए लिए। कहानी थोड़ी हैरान करने वाली है लेकिन सच है। पति-पत्नी ने शेयर मार्केट में लिस्टेड एक ही कंपनी के शेयर खरीदें। कुछ ही मिनटों में शेयर को पंख लग गए और उसने रफ्तार पकड़ ली। इससे पत्नी को 233 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। इसी शेयर से कुछ साल पहले ही उनके पति ने 850 करोड़ रुपए कमाए थे। इस तरह एक ही कंपनी ने पति-पत्नी को 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाकर दिए।

एक शेयर ने बना दिया बिग बुल

Latest Videos

यह कहानी है भारत के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की। 7 अक्टूबर, 2011 को दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को मार्केट का बिग बुल माना गया। उस दिन टाइटन कंपनी के शेयर (Titan Share) 9% तक उछला था, जिसकी वजह से उसकी कीमत बढ़कर 2,347 रुपए प्रति शेयर पहुंच गई थी। इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला ने 850 करोड़ रुपए कमाए थे। आज 27 सितंबर, 2024 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 3,816 रुपए है। बता दें कि टाइटन ज्वैलरी, घड़ियां और चश्मे जैसे फैशन प्रोडक्ट्स बनाती है।

बिग बुल ने कितनी कीमत पर खरीदा था 1 शेयर

राकेश झुनझुनवाला ने जब इस शेयर को खरीदा था, तब इसकी कीमत सिर्फ 3 रुपए थी। 31 मार्च, 2024 को उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी में 5.35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पति के निधन के बाद रेखा ही पूरा पोर्टफोलियो संभाल रही हैं।

शेयर में उछाल, बन गए मालामाल

मार्च 2023 में रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में टाइटन के 10.50 लाख नए शेयर खरीद लिए थे। उसके बाद उनके पोर्टफोलियो में टाइटन के शेयरों की संख्या बढ़कर 4,69,45,970 तक पहुंच गई थी। एक दिन पहले ही इस शेयर में सिर्फ 10 मिनट में 49 रुपए की तेजी आई, जिसका फायदा रेखा झुनझुनवाला को मिला और उनकी कमाई सिर्फ 10 मिनट में ही इस शेयर से 233 करोड़ रुपए की हुई।

रेखा झुनझुनवाला के पास कौन से शेयर हैं

ट्रेंडलाइन के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टॉप होल्डिंग्स में टाइटन के अलावा मेट्रो ब्रांड्स, NCC, इंडियन होटल्स एंड कंपनी और फोर्टिस हेल्थकेयर जैसे शेयर्स हैं। साल 2024 में उनके टॉप 5 स्टॉक होल्डिंग्स की बात करें तो टाइटन के बाद मेट्रो ब्रांड्स का नंबर आता है, जो मुंबई की मल्टी-ब्रांड फुटवियर रिटेल कंपनी है। इसमें उनके 2.6 करोड़ शेयर हैं और कुल निवेश 3,253 करोड़ रुपए है। एनसीसी लिमिटेड में झुनझुनवाला के 2,467 करोड़ रुपए लगे हैं, उनके पास 7.8 करोड़ शेयर हैं। इसके अलावा इंडियन होटल्स एंड कंपनी में 2,073 करोड़ रुपए और फोर्टिस हेल्थकेयर में 1,924 करोड़ रुपए लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें

गांव का लड़का, जेब में 15000..जानें 3 साल में कैसे शेयर बाजार से 20 गुना की रकम

 

4 शेयर, 1 टेक्नीक और छाप दिए करोड़ों..वो Idea जिसने बदल दी शख्स की किस्मत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता