KRN Heat IPO: कितना ऊपर खुल सकता है 220 वाला IPO, जानें कितने गुना भराया इश्यू

अगले हफ्ते कई आईपीओ की लिस्टिंग होनेवाली है, जिनमें KRN Heat Exchanger का IPO भी शामिल है। ये आईपीओ 25 से 27 सितंबर तक खुला था। आखिरी दिन शाम 4 बजे तक इश्यू 208 गुना भरा गया है।  

KRN Heat Exchanger IPO Subscription Status: केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ आखिरी यानी 27 सितंबर को शाम 4 बजे तक 208 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 341.95 करोड़ रुपए मूल्य के 1,55,23,000 फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें कि कंपनी के प्रमोटर्स ओएफएस के तहत कोई भी शेयर नहीं बेचेंगे।

किस कैटेगरी में कितने गुना सब्सक्राइब हुआ Issue

Latest Videos

केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ सबसे ज्यादा 422.91 गुना NII कैटेगरी में भरा गया है। इसके बाद 253.04 गुना क्वालिफाइड इंस्टिट्शनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में और 90.63 गुना रिटेल कैटेगरी में सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ में QIB कैटेगरी के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। इसके अलावा 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा NII के लिए रिजर्व है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

KRN Heat Exchanger IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 30 सितंबर को होगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट खातों में 1 अक्टूबर को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके अकाउंट में इसी दिन रिफंड भेज दिया जाएगा। बता दें कि शेयरों की लिस्टिंग 3 अक्टूबर को BSE-NSE पर एक साथ होगी।

कितना है KRN Heat Exchanger IPO का लॉट साइज

KRN Heat Exchanger IPO का लॉट साइज 65 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ के कम से कम एक लॉट के लिए अपर प्राइस बैंड 220 रुपए के हिसाब से 14,300 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, अधिकतम 13 लॉट यानी 845 शेयरों के लिए 1,85,900 रुपए का निवेश करना होगा।

ग्रे मार्केट में 117 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा शेयर

KRN Heat Exchanger का आईपीओ लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 220 रुपए है, जबकि ग्रे मार्केट में ये 253 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी ये अपने इश्यू प्राइस से करीब 117% ऊपर ट्रेड कर रह है।

किस भाव पर हो सकती है KRN Heat Exchanger की लिस्टिंग

ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से देखें तो अभी के लिहाज से ये अपने अपर प्राइस बैंड यानी 220 रुपए से 253 रुपए प्लस यानी 473 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, GMP सिर्फ अनुमान के लिए है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले उस कंपनी के फंडामेंटल्स को देखना बहुत जरूरी है।

ये भी देखें : 

27 Sep: गिरे बाजार में भी हीरो बने ये 10 शेयर, शुगर स्टॉक ने किया मालामाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts